IND vs ENG: केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने 69 वर्षों पुराना तोड़ा रेकॉर्ड, लॉर्ड्स में मचाया धमाल

 
IND vs ENG: केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने 69 वर्षों पुराना तोड़ा रेकॉर्ड, लॉर्ड्स में मचाया धमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की. बतादें, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद शानदार बैटिंग करते हुए भारत को ऐतिहासिक शुरुआत दी.

दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और इंग्लैंड में ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. दोनों ने लॉर्ड्स के मैदान में पहली पारी में 1952 के बाद पहली बार भारत की ओर से 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने इस दौरान जहां तेजी से रन बनाए तो केएल राहुल ने एक छोर थामकर अच्छा सहयोग दिया. दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बढ़िया तरीक से सामना किया और उनके शुरुआती विकेट निकालने की योजना को नाकाम कर दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1425817127064248326?s=20

इंग्लैंड की धरती पर शतकीय साझेदारी

दरअसल, रोहित और केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 126 रनों की पार्टनरशिप करके इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया. गौरतलब है इससे पहले 1952 में वीनू मांकड़ और पंकज रॉय की ओपनिंग जोड़ी ने लॉर्ड्स में 106 रनों की शतकीय साझेदारी की थी. राहुल ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमे अंदाज में की और रोहित शर्मा को ज्यादा स्ट्राइक पर रखा. वहीं रोहित ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, हिटमैन अपने शतक से चूक गए और जेम्स एंडरसन का शिकार बने. राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

1980 के बाद सलामी जोड़ी की दूसरी शतकीय साझेदारी

वहीं 1980 के बाद से रोहित और राहुल दूसरी ही भारतीय सलामी जोड़ी है जिसने इंग्लैंड में टेस्ट में शतकीय साझेदारी की है. इन दोनों से पहले 2007 में वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े थे. इसके साथ ही 2011 के बाद पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने एशिया के बाहर शतकीय साझेदारी की है. 2010 में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 137 रन की साझेदारी की थी. यह पार्टनरशिप सेंचुरियन टेस्ट के दौरान हुई थी. पिछले 10 साल में भारतीय सलामी बल्लेबाज विदेशों में शतकीय साझेदारी नहीं कर रहे थे. रोहित-राहुल ने इस सूखे को खत्म किया है.

ये भी पढ़ें: चौके, छक्कों से 20 गेंदों में ठोके 102 रन! सिंगापुर के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड में मचाया धमाल

Tags

Share this story