चौके, छक्कों से 20 गेंदों में ठोके 102 रन! सिंगापुर के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड में मचाया धमाल

 
चौके, छक्कों से 20 गेंदों में ठोके 102 रन! सिंगापुर के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड में मचाया धमाल

कुछ खिलाड़ी चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हों, वे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका ढूंढ ही लेते हैं. हम आज बात कर रहे है सिंगापुर के एक ऐसे बल्लेबाज की जो अलग ही रास्ते पर निकल पड़ा है. वो दुनिया के अलग-अलग टूर्नामेंट्स में जाकर अपना दम दिखा रहा है और सब उसको देखकर दंग हैं. जी हाँ सिंगापुर के खिलाड़ी है टिम डेविड (Tim David), जिन्होंने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और इस बार इंग्लैंड की पिच पर.

दरअसल इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup) टूर्नामेंट मुकाबला वार्विकशर और सरे (Surrey) के बीच था, जिसमें सरे के एक 25 साल के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने अकेले ही पूरी विरोधी टीम का दिवाला निकाल दिया और 62 गेंद पहले जीत पक्की भी कर दी. आखिर तक नाबाद रहे टिम ने अपनी विस्फोटक बैटिंग में चौके छक्कों का ढेर लगा दिया. उन्होंने क्रीज पर 99 मिनट बिताए और इस दौरान विरोधी टीम की ओर से आजमाए 7 गेंदबाजों में से सभी की अच्छे से धुनाई की.

WhatsApp Group Join Now

वॉरविकशायर ने पहले की बल्लेबाजी

इस वनडे मैच में वॉरविकशायर (Warwickshire) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान कई बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर अपना योगदान दिया जिसके दम पर वॉरविकशायर की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाते हुए 268 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. इस दौरान सर्री टीम की तरफ से कॉनर मैक्कर और कैमरन स्टील ने 4-4 विकेट झटके. अब सर्री क्रिकेट क्लब के सामने 269 रनों का लक्ष्य था जो कि ओवल की पिच पर बिल्कुल भी आसान टारगेट नहीं था.

सरे की जीत में चमका सिंगापुर का बल्लेबाज

25 साल के टिम डेविड ने अपनी इनिंग में 200 की स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके जमाए. यानी छक्के और चौके का कुल योग कर दें तो 102 रन उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर ही बना दिए. टिम डेविड ने इस दौरान तीसरे विकेट के लिए 56 रन और चौथे विकेट के लिए 154 रन की नाबाद साझेदारी भी की. बल्ले से शतकीय प्रहार करने वाले टिम डेविड का इससे पहले रॉयल लंदन वनडे कप में बड़ा स्कोर सिर्फ 13 रन का था. लेकिन 140 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने न सिर्फ अपने लिस्ट ए करियर का अब सबसे बड़ा स्कोर कायम किया है बल्कि सरे के नॉकआउट राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है.

https://twitter.com/surreycricket/status/1425127271095062534?s=20

कौन हैं टिम डेविड?

सिंगापुर में 16 मार्च 1996 को जन्मे टिम डेविड एक ऑलराउंडर हैं. उनका कद 6 फीट 5 इंच है जिसका फायदा वो अपने खेल में भी उठाने का प्रयास करते हैं. डेविड के पिता रॉड डेविड भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे और उन्होंने सिंगापुर के लिए 1997 की आईसीसी ट्रॉफी भी खेली थी. टिम डेविड ने घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ने के बाद 2019 में कतर के खिलाफ मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था.

क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग-ए टूर्नामेंट में वो 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट के 5 मैचों में 369 रन बनाए थे. टिम डेविड को बिग बैश लीग (बीबीएल टी20) के 2020-21 सीजन के लिए होबार्ट हरीकेन्स ने अपनी टीम में शामिल किया और पहले ही मैच में उन्होंने 58 रन जड़कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया.

ये भी पढ़ें: Olympic में शामिल होगा Cricket? ICC कर रहा तैयारी, BCCI ने किया समर्थन

Tags

Share this story