Kl Rahul ने चोट से उभरते हुए शुरू की प्रैक्टिस, वीडियो देख फैंस के खुशी से खिले चहरे

Kl Rahul: इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जिसे जानकर फैंस के चेहरे खुशी से खिल जाएंगे. दरअसल के एल राहुल ने चोट से उभरते हुए अब प्रैक्टिस चालू कर दी है. के एल राहुल इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
इस दौरान राहुल की प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस तेजी से वायरल होते वीडियो में राहुल जिम के अंदर बल्ले से टेनिस बॉल के साथ शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद केएल राहुल ने ही शेयर किया है. जिसका कैप्शन उन्होंने दिया है स्टेप वाई स्टपे..
Kl Rahul
आपको बता दें कि हाल ही में राहुल जर्मनी से अपनी चोट का इलाज करवा कर भारत वापस आ गए हैं. केएल राहुल को भारत आते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां केएल राहुल के साथ उनकी ग्रर्लफेंड और अभिनेत्री आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी मौजूद थीं.

आपको बतात दें कि केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से भी बाहर हो गए. केएल राहुल जून में जर्मनी गए थे. जहां वो चोट से उभरने के लिए सर्जरी करने गए थे.
इससे पहले राहुल ने फैंस को जानकारी दी थी कि इस चोट से उभरने के लिए राहुल जर्मनी में अपना इलाज करा रहे थे. अब राहुल ने फैंस को जानकारी दी है कि उनकी सर्जरी सफल रही और अब वह जल्दी ही ठीक हो रहे हैं. राहुल ने उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी को मेरा नमस्कार! मेरी सर्जरी सफल रही लेकिन कुछ हफ्ते मेरे लिए बहुत कठिन गुजरे। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, सेहत में सुधार हो रहा है. आप सभी लोगों का शुक्रिया मेरे लिए प्रार्थना और दुआ करने के लिए, जल्द ही मिलते हैं. सूत्रों की माने तो राहुल को इस सर्जरी के बाद चोट से उभरने में 1 महीने का समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें : Rashid Khan ने फैंस को अजीब दास्तां सुनाकर कि फोटो खींचने की मांग, देखें मस्ती से भरपूर ये वीडियो