'Kochin Express' एस श्रीसंत ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, अब दिखेंगे इस नई भूमिका में

 
'Kochin Express' एस श्रीसंत ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, अब दिखेंगे इस नई भूमिका में
भारत के तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत ने बुधवार को घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. "कोचिन एक्सप्रेस" (Kochin Express) के नाम से मशहूर 39 वर्षीय तेज गेंदबाज ने  यह कहते हुए सही और सम्मानजनक फैसला किया कि इससे उन्हें खुशी नहीं मिलती लेकिन उन्हें इस फैसले का पछतावा नहीं है. सीनियर पेसर ने कहा कि वह दुनिया भर में फ्रेंचाइजी-आधारित लीग खेलने के लिए तैयार है बस एक बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें निकट भविष्य में कोचिंग सेट-अप का हिस्सा बनने और इन क्रिकेट लीग्स में खेलने के लिए अनुमति दे दे. उन्होंने कहा कि उन्होंने केरल के घरेलू सेट-अप में युवाओं के लिए जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. https://twitter.com/sreesanth36/status/1501563077296558081 एस श्रीसंत ने 2005 और 2011 के बीच भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय और 10 टी 20 मैच खेले. वह 2007 में एमएस धोनी के नेतृत्व में टी 20 विश्व कप विजेता टीम और 2011 में 50 ओवर विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. केरल के इस तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 2011 में भारत के लिए खेला था. श्रीसंत ने आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग कांड में कथित तौर पर शामिल होने के लिए सितंबर 2020 में समाप्त होने वाले कम किये गए आजीवन प्रतिबंध का सामना किया था. एस श्रीसंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 169 विकेट लिए और टी20 और 50 ओवर के विश्व कप सहित कई यादगार जीत का हिस्सा थे. श्रीसंत ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश में कहा "मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद, विशेष रूप से घरेलू क्रिकेट में मेरी वापसी पर. मैं घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं. युवाओं की मदद के लिए शायद एक कोचिंग सेट-अप का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. यदि संभव हो तो "बीसीसीआई द्वारा मुझे अनुमति दिए जाने के बाद, दुनिया भर में लीग खेलूंगा."

यह भी पढ़ें : IND vs SL : Sunil Gavaskar ने इंडिया को दी जरूरी सलाह, कहा इस प्लेयर को ना करें टीम से बाहर

Tags

Share this story