भारत की इस खिलाड़ी से जुड़े सवाल पर पाकिस्तानी पत्रकार से बोले कोहली- विवाद चाहिए तो पहले ही बता दीजिए
अंततः पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत से हारने का मिथ तोड़ डाला। सबसे बड़ी बात कि मैच बिल्कुल एकतरफा रहा। टीम इंडिया टी- 20 विश्वकप में पहली बार 10 विकिटों के बड़े फासले से हारी है। पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी बाबर आज़म और रिजवान दोनों ने ही 17 ओवर में टारगेट अचीव कर लिया था। टीम इंडिया जो कि इस बार की सबसे खतरनाक और बेहतरीन टीम मानी जा रही है, टक्कर नहीं दे पाई।
बस आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार की चर्चा थम नहीं रही है।
इस बीच सोशल मीडिया पर कई मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का एक जवाब वायरल हो रहा है जो उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में दिया।
पाकिस्तान पत्रकार ने कोहली से भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में सवाल किया था।
उन्होंने पूछा, “क्या आपने रोहित शर्मा को बाहर करके ईशान किशान को टीम में जगह देने के बारे में सोचा था? ईशान शर्मा ने वॉर्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।”
पाकिस्तान पत्रकार का यह सवाल सुनकर कुछ सेकंड विराट कोहली चुप रहे और फिर उन्होंने हँसते हुए कहा, “यह बहुत ही बहादुरी भरा सवाल है।”
आप रोहित शर्मा को ड्रॉप कर देते?''
इसके बाद विराट ने पत्रकार से ही पलटकर पूछ लिया, “आपको क्या लगता है, सर? मैं तो उस टीम के साथ खेला जो मुझे बेस्ट लगी। आपकी क्या राय है? क्या आप रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल से ड्रॉप कर देते? आप रोहित शर्मा को ड्रॉप कर देते?”
विराट ने कहा, “आपको पता है ना रोहित ने पिछले मैच में हमारे लिए क्या किया था?” इसके बाद विराट ने हँसते हुए अपने हाथों से अपना चेहरा छिपा लिया और बोले, “अनबिलीवबल!”
विराट यहीं नहीं रुके फिर उन्होंने कहा, “सर अगर आपको विवाद चाहिए तो पहले से बता दीजिए। फिर मैं उसी हिसाब से जवाब दूँगा। ”
जानकारी के लिए बता दूं कि रविवार के मैच में रोहित शर्मा पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी की पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे।