Barcelona के साथ Lionel Messi का सफर हुआ खत्म, 18 साल तक रहे club का हिस्सा
अर्जेंटीना के करिश्माई कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Mesi) का बार्सिलोना फुटबॉल क्लब (Barcelona) के साथ सफर खत्म हो गया है.
फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी और बार्सिलोना का करीब 18 सालों का सफर अब खत्म हो गया है.
Club ने किया ऐलान
स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना की वेबसाइट के अनुसार क्लब और लियोनेल मेसी के एक समझौते पर पहुंचने और दोनों पक्षों के बीच एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के स्पष्ट इरादे के बावजूद सहमति नहीं बन सकी.
वित्तीय और संरचनात्मक बाधाओं (स्पेनिश लीगा नियमों) के कारण समझौता नहीं हो सका.
क्लब के अनुसार, इस स्थिति के परिणामस्वरूप, मेसी एफसी बार्सिलोना में नहीं रहेंगे,दोनों पक्षों को इसे लेकर गहरा अफसोस है कि खिलाड़ी और क्लब की इच्छाएं पूरी नहीं होतीं.
क्लब ने messi को किया धन्यवाद
क्लब ने मेसी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics, भारत को कुश्ती में मिला दूसरा रजत, फाइनल में गोल्ड जीतने से चूके Ravi Dahiya