Copa America: Messi के magic से अर्जेंटीना बना चैंपियन, फाइनल मुकाबले में ब्राज़ील को दी करारी शिकस्त

 
Copa America: Messi के magic से अर्जेंटीना बना चैंपियन, फाइनल मुकाबले में ब्राज़ील को दी करारी शिकस्त

अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल मुकाबले में ब्राजील को हराकर इतिहास रच दिया है,अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से शिकस्त दी है.

अर्जेंटीना ने 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता है और अर्जेंटीना के साथ लियोनेल मेसी की यह पहली बड़ी ट्रॉफी है.

बेहद रोमांचक था मुकाबला

फाइनल मैच में ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली. मैच के 22वें मिनट में डि मारिया ने अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी थी.

इसके बाद ब्राजील ने ताबड़तोड़ आक्रमण किया. मैच के दौरान 60 फीसदी समय गेंद ब्राजील के पाले में रही और उसके खिलाड़ियों ने 13 शॉट भी दागे लेकिन गोल करने से चूक गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CopaAmerica/status/1414096013921562625?s=20

मेसी ने प्राप्त की बड़ी उपलब्धि

मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की यह पहली बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही मेसी का अर्जेंटीना को इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा खिताब दिलाने का सपना भी पूरा हो गया है.

https://twitter.com/CopaAmerica/status/1414099377447133184?s=20

मेसी की अगुवाई में इससे पहले अर्जेंटीना की टीम 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी. लेकिन जर्मनी ने दुनिया के नंबर वन फुटबॉलर के सपने को पूरा नहीं होने दिया.

कमबैक रहा शानदार

2016 कोपा कप फाइनल की हार के बाद मेसी इतने टूट गए थे कि उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया था. लेकिन फैंस की अपील पर मेसी वापस लौटे.

2018 के वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा. लेकिन अब कोपा अमेरिका फाइनल जीतकर मेसी ने आखिरकार अर्जेंटीना की झोली में एक बड़ा खिताब डाल ही दिया.

भावुक हुए मेसी

मैच खत्म होने के बाद मेसी की आंखों में आंसू थे, वह घुटने के बल बैठ गए और हाथों से अपने चेहरे को ढक लिया.

https://twitter.com/FOXSoccer/status/1414044963399217161?s=20

इसके बाद टीम के अधिकतर साथी जश्न मनाने के लिए उनकी ओर दौड़े और उन्हें हवा में उछाल दिया, पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मेसी ने ट्रॉफी को चूमा और फिर हवा में उठा दिया.

ये भी पढ़ें: Eng Vs Ind, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, स्टार खिलाड़ी को लगी चोट, भारत के खिलाफ खेलने पर संशय

Tags

Share this story