अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची?
क्रिकेट के प्रति दीवानगी रखने वाले रीडर्स के लिए हम लाए हैं, ऐसे रोचक तथ्य जिससे जान आपका मन आसमान चूमते छक्कों जैसा हो जाएगा। विश्व क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले खिलाडियों में अकेला नाम भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का हैं। इसके बाद सबसे अधिक शतक लगाने वालों में ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (71 शतक) और फिर तीसरे नंबर पर भारत के वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली का नाम आता हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में बनाये हैं, जबकि ऑस्ट्रेल्लियाई रिकी पोंटिंग ने 71 शतक 17 सालों में और विराट कोहली ने 70 शतक केवल 11 साल के करियर में लगा दिए हैं। सबसे अधिक शतक लगाने वालों की टॉप 10 सूची में भारत के सबसे अधिक तीन खिलाड़ी शामिल हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं।
इन खिलाडियों के अलावा वीरेंद्र सहवाग, रॉस टेलर, एलिस्टर कुक भी 38-38 शतक लगा चुके हैं। रोहित शर्मा भी अभी तक ODI में 27 और टेस्ट मैचों में 6 शतक सहित कुल 37 शतक लगा चुके हैं।
यहाँ पर एक जरूरी आंकड़ा यह है कि रोहित शर्मा दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 मैचों में सबसे अधिक 4 शतक लगा दिए हैं जबकि विराट कोहली ने अभी तक टी-20 मैचों में एक भी शतक नहीं लगाया है जबकि गेल ने 2 शतक लगाये हैं।
टॉप 20 बल्लेबाजों की सूची में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के 4-4 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के 3-3 खिलाड़ी, पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी शामिल हैं। इस प्रकार टॉप 20 की लिस्ट में केवल 6 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।
यह भी पढ़े: विराट की ये हरकत BCCI अध्यक्ष को “नापसंद”- दादा बोले गर्लफ्रेंड देती है तनाव
यह भी देखें: