इशान को प्यार और अपने ही कप्तान को धुतकार, क्यों है गौतम का ऐसा गंभीर रैवया, जानें पूरा मामला

 
इशान को प्यार और अपने ही कप्तान को धुतकार, क्यों है गौतम का ऐसा गंभीर रैवया, जानें पूरा मामला

Cricket News: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर अपने तीखे गुस्से और तेज तर्रार तेवर के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अब उनके गुस्से की गाज एक बार फिर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर गिरी है. उन्होंने राहुल को लेकर एक बहुत बड़ी बात कह डाली है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के दौरान कॉमेंट्री के दौरान गौतम ने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इशान किशन को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन फैंस रोहित के साथ टी20 क्रिकेट में पारी की शुरूआत करने का प्रवल दाबेदार केएल राहुल को मानते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में गंभीर ने अपनी टीम में रोहित और ईशान को ओपनर नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव, नंबर 4 पर कोहली, नंबर 5 पर ऋषभ पंत और नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को रखा. केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को वर्ल्डकप की टीम से बाहर रखना शायद ही एक सही फैसला है.

इशान को प्यार और अपने ही कप्तान को धुतकार, क्यों है गौतम का ऐसा गंभीर रैवया, जानें पूरा मामला

दरअसल गौतम गंभीर इस साल हुए आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच थे. वहीं केएल राहुल टीम के कप्तान थे. इस सीजन नई टीम होने के बावजूद राहुल ने प्लेऑफ में जगह बनाई जहां एलिमिनेट में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारकर टीम खिताबी जंग से बाहर हो गई.

उस वक्त कई मीडिया रिपोर्ट में दबा किया गया था कि गौतम गंभीर ने मैच के बाद राहुल की जमकर क्लास लगाई थी. जिसके बाद से गंभीर और राहुल के बीच दरार की खबर आने लगीं. अब लोग गंभीर के राहुल को वर्ल्डकप 2022 की टीम से बाहर रखने का कारण इसी को मान रहे है.

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने Yuzuvendra Chahal की लगाई जोरदार क्लास, दी ये बड़ी नसीहत

Tags

Share this story