Mahendra Singh Dhoni Cricket Career: महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करियर से जुड़ी ऐसी उपलब्धियां जो बनाती हैं दुनिया में सबसे महान

 
Mahendra Singh Dhoni Cricket Career

Mahendra Singh Dhoni Cricket Career: शायद ही कोई ऐसा हो जो महेंद्र सिंह धोनी को नहीं जानता हो, क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह कर संन्यास ले लिया था. धोनी भारत को तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहली आईसीसी ट्रॉफी 2007 में जीती थी. मौजूदा वक़्त में धोनी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए दिखाई देते हैं. 

धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले के ज़रिए की थी. अब वे सिर्फ IPL में खेलते हैं. इस साल आईपीएल 2023 में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के जीत दिलाई थी. चेन्नई  IPL लीग मुकाबले में 5वीं बार की चैंपियन बन चुकी है. धोनी की कप्तानी में अब तक 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. 

WhatsApp Group Join Now
Mahendra Singh Dhoni Cricket Career
GETTY IMAGES

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वहीं कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स, जिन्हें अब तक कोई नहीं तोड़ सका और धोनी उसमें नंबर 1 पर हैं. 

1. धोनी टेस्ट में सबसे ज़्यादा 60 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले पहले कप्तान हैं.
 
2. वनडे में धोनी ने एक पारी में सबसे ज़्यादा 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया.
 
3. वनडे में सबसे ज़्यादा 200 मुकाबलों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान बने.

4. वनडे की एक पारी में सर्वाधिक 3 स्टंपिंग की.
 
5. वनडे में धोनी ने बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी 183* रनों की पारी खेली.
 
6. टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे सर्वाधिक 5 बल्लेबाज़ों को आउट किया.
 
7. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक 72 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान रहें.

8. टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज़्यादा 34 स्टंपिंग का रिकार्ड बनाया.
 
9. अंतर्राष्ट्रीय करियर में बतौर कप्तान के रूप में 332 सबसे ज़्यादा मैच खेले.
 
10. अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज़्यादा 195 स्टंपिंग का रिकार्ड.

MAHENDRA SINGH DHONI
GETTY IMAGES


 
बतौर कप्तान धोनी के ऐसे हैं आंकड़े

धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बतौर कप्तान 60 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम ने 27 में मुकाबलों में जीत दर्ज की और 18 गंवाए. इसके अलावा वनडे में धोनी ने इंडिया के लिए 200 मैचों की कप्तानी भी संभाली, जिसमें भारतीय टीम ने 110 मैच में जीत और 74 में गंवाए. वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में धोनी टीम इंडिया के लिए 72 मैचों में कप्तान के तौर पर खेले, जिसमें टीम 42 मैचों में सफल रही और टीम ने 28 मैच गंवाए.  

MAHENDRA SINGH DHONI
GETTY IMAGES

ऐसा रहा धोनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

धोनी ने 2004 में करियर की शुरूआत से लेकर 2019 तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. धोनी ने टेस्ट की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 50.57 के एवरेज से 10773 रन जोड़े. जबकि टी20 इंटरनेशनल में इन्होंने  37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए. धोनी ने इंटरनेशनल करियर में कुल 16 शतक और 108 अर्धशतक जड़े. 

MAHENDRA SINGH DHONI
GETTY IMAGES

धोनी को मिले अब तक के बड़े पुरस्कार

धोनी को 2007-08 सीज़न के लिए राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका हैं.

इनको 2008 और 2009 ICC ODI में प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया.

2009 में भारत के विख्यात सम्मान पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसी भांति 2018 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar Records: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड, जिनके आसपास नहीं टिकता कोई बल्लेबाज


 

Tags

Share this story