मयंक अग्रवाल बने Punjab Kings के नए कप्तान, इस सीनियर खिलाड़ी के ऊपर मिली तरजीह
Feb 28, 2022, 14:22 IST
आईपीएल फ्रेंचाइजी Punjab Kings ने सोमवार को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया. 31 वर्षीय कप्तान कर्नाटक टीम के साथी केएल राहुल की जगह कप्तानी संभालेंगे जो टूर्नामेंट में एक नई टीम में शामिल हुए है. मयंक ने पंजाब किंग्स के लिए 47 आईपीएल मैचों में 144.24 के स्ट्राइक रेट से 1317 रन बनाए हैं और कुल मिलाकर टीम के छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है. पंजाब किंग्स को कप्तानी का पद भरना था क्योंकि उन्होंने पिछले साल रिटेंशन विंडो में अपने तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज केेएल राहुल को रिलीज किया गया था. राहुल को 2020 में पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन एक नई आईपीएल टीम में शामिल होने के बाद फ्रैंचाइज़ी द्वारा उन्हें रिटेंशन विंडो में रिलीज़ कर दिया गया था. राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों में एक थे और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है. वहीं मयंक अग्रवाल पंजाब फ्रैंचाइज़ी के 13वें कप्तान होंगे. ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने सबसे ज्यादा आईपीएल मैचों (35) में टीम की अगुवाई की है. कई अटकलों के बाद जहां रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पंजाब टीम के कप्तान की भूमिका के लिए चुना जाएगा, मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कि मयंक पिछले दो वर्षों में टीम का हिस्सा थे. https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1498168752134930432 कुंबले ने कहा, “मयंक 2018 से और पिछले दो वर्षों से नेतृत्व समूह का अभिन्न अंग रहे है. हाल ही में समाप्त हुई नीलामी में हमने जो नई टीम चुनी है, उसमें रोमांचक युवा प्रतिभा और उत्कृष्ट अनुभवी खिलाड़ी हैं जिससे टीम इस बार का सीजन जीतने की बड़ी दावेदार है."