मीरा बाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीता रजत पदक, भारत का ओलिंपिक में खुला खाता
टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए कई अच्छी खबर आ रही है. इस बीच 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारतीय महिला स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. वह भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
बतादें, यह भारतीय वेटलिफ्टिंग इतिहास में ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक है. भारत ने इससे पहले सिडनी ओलंपिक (2000) में वेटलिफ्टिंग में पदक जीता था. यह पदक कर्णम मल्लेश्वरी ने दिलाया था. मीराबाई चानू पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा किया है.
मीराबाई ने इस मैच में अपने पहले प्रयास में ही 84 किलो और दूसरे में 87 किलो वजन उठाया. हालांकि, तीसरे प्रयास में वो 89 किलो वजन उठाने में नाकाम रहीं. वो स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं. 94 किलो वजन के साथ चीन की वेटलिफ्टर हाऊ झिहू पहले पायदान पर रहीं. यह ओलंपिक रिकॉर्ड भी है.