Mithali Raj जल्दी थाम सकतीं हैं BJP का दामन, जेपी नड्डा संग शेयर कीं तस्वीरें, आप भी देखें

 
Mithali Raj जल्दी थाम सकतीं हैं BJP का दामन, जेपी नड्डा संग शेयर कीं तस्वीरें, आप भी देखें

Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Cricket Team) की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने हाल ही में क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लिया था. अब मिताली को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आ रही है. जिसके तहत मिताली जल्दी ही बीजेपी ज्वाइन करती हुई दिखाई दे सकतीं हैं. इसी सिलसिले में मिताली राज ने बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलाकात की है.

मिताली राज ने खुद इस मुलाकता के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर जानकारी दी है. उन्होंने जेपी नड्डा के पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. नड्डा के पोस्ट में मिताली के साथ तस्वीरें शेयर की गईं हैं

मिजाली ने लिखा कि . बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि पूर्व क्रिकेटर मिताली राज के साथ शानदार बातचीत हुई. उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों को उत्साह मिला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए मार्गदर्शन और व्यक्तिगत समर्थन की सराहना की.

WhatsApp Group Join Now

Mithali Raj

https://twitter.com/M_Raj03/status/1563471647780220928?s=20&t=PCRRpu7DY6L_eXoIUtOwzA

वैसे तो खिलाड़ियों और नेताओं की मुलाकात होती रहती है. लेकिन इस मुलाकात के मायने राजनीतिक ही निकाले जा रहे हैं आपको बता दें कि मिताली ने साल 1999 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 23 साल भारत के लिए क्रिकेट खेलने के बाद 22 गज की पट्टी को अलविदा कह दिया है.

Mithali Raj जल्दी थाम सकतीं हैं BJP का दामन, जेपी नड्डा संग शेयर कीं तस्वीरें, आप भी देखें
Image Credit: Mithali Raj/ Twitter

ये भी पढ़ें: 23 सालों तक लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने के बाद Mithali Raj ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Tags

Share this story