Mohammed Siraj का जमकर चला जादू, 15 रन बचाकर बने सुपरहीरो, देखें सांसे रोक देने वाला वीडियो

 
Mohammed Siraj का जमकर चला जादू, 15 रन बचाकर बने सुपरहीरो, देखें सांसे रोक देने वाला वीडियो

Mohammed Siraj: इंडिया-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का धमाकेदार जलवा देखने को मिला. सिराज ने इस मैच में अपने आखिरी ओवर में 15 रन बचाकर भारत को जीत दिलाई. सिराज की इस धारधार गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

मोहम्मद सिराज का ये तेजी से वायरल होता वीडियो फैंस को जमकर पसंद आ रहा है. फैंस इसे हाथों-हाथ शेयर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए प्रतिक्रकिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो ने सबको अपना दीवाना बना लिया है. इस वीडियो में सिराज का प्रदर्शन सराहनी है.

आपको बता दें कि एक समय था वेस्टइंडिज की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी. ऐसे में 15 रन बचाव कर सिराज इस मैच के हीरो बन गए. सिराज आखिरी ओवर में अकील होसैन और रोमारियो शेफर्ड को रोकने में सफल रहे. सिराज ने इन दोनों बल्लेबाजों को 15 रन नहीं बनाने दिए.

WhatsApp Group Join Now

मोहम्मद सिराज का आखिरी ओवर

पहली बॉल- सिराज टू हुसैन, 0
दूसरी बॉल- सिराज टू हुसैन, 1
तीसरी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 4
चौथी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 2
पांचवीं बॉल- सिराज टू शेफर्ड (वाइड)

अब 2 गेंद में 7 रन चाहिए

छठी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 2
सातवीं बॉल- सिराज टू शेफर्ड 1

Mohammed Siraj

https://twitter.com/FanCode/status/1550602231686172673?s=20&t=HSMm-yRBEvK3wXCXwltV7w

वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे. भारत के लिए ये ओवर ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. सिराज ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन चौके और वाइड गेंद के कारण मैच अंतिम गेंद तक चला. 2 गेंदों पर विंडीज को 7 रन जीत के लिए चाहिए थे. ओवर की पांचवी गेंद पर दो रन और आखिरी गेंद पर एक रन गया. इसी के साथ भारत ने 3 रनों से मैच अपने नाम किया.

Mohammed Siraj का जमकर चला जादू, 15 रन बचाकर बने सुपरहीरो, देखें सांसे रोक देने वाला वीडियो
image credits: Mohammed Siraj/twitter

मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी और इंडिया ने 3 रनों से मैच जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

Tags

Share this story