Video TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: 40 के धोनी ने लगाई चीते की रफ्तार से दौड़, फिर हवा में गिरते हुए बिखेरीं गिल्लियां, देखें वीडियो

 
Video TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: 40 के धोनी ने लगाई चीते की रफ्तार से दौड़, फिर हवा में गिरते हुए बिखेरीं गिल्लियां, देखें वीडियो

video TATA IPL 2022, CSK vs PBKS: IPL 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के बीच आईपीएल का 11वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर पहले ही ओवर में मुकेश चौधरी की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद लोग आज से कई साल पहले किया करते थे. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते एक वीडियो में एमएस धोनी (MS Dhoni) को देखा जा रहा है. उनकी उम्र भले ही 40 से उपर हो लेकिन उनका ये वीडियो उनकी 25 साल के समय की फुर्ती को दिखा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mahi7781_______/status/1510623024579772418?s=20&t=d481_FmgdDEMTvVZrZcKMw

इस वीडियो में मयंक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को धोनी गजब की फुर्ती के साथ रन आउट करते नजर आ रहे है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि धोनी पहले तो विकेट के पीछे से काफी तेजी से स्टंप तक भागते हुए आए और फिर उन्होंने थ्रो को पकड़ कर ड्रइव लगाते हुए विकेट से गिल्लियां बिखेर दी. जिसके चलते भानुका राजपक्षे 9 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.

श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने अब तक आईपीएल में सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं. इसके बावजूद उन्होंने पहले दो मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया. भानुका राजपक्षे ने 3 मैचों में 84 रन धमाकेदार अंदाज में बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: Orange Cap और Purple Cap की रेस में टॉप पर हैं भारतीय गेंदबाज, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

जरूर देखें : 6 Wickets in 6 Balls: इस ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने रचा यह इतिहास #PerfectOver

https://www.youtube.com/watch?v=1ORQ3phjkb0

Tags

Share this story