MSD के उत्तराधिकारी Rishabh Pant की सालाना कमाई छू रही है आसमान

 
MSD के उत्तराधिकारी Rishabh Pant की सालाना कमाई छू रही है आसमान

भारतीय टीम के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त आने वाले समय में भारतीय टीम के नये महेन्द्र सिंह धोनी बन सकते है.

ऋषभ एक होनहार बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर भी कमाल के है. लेकिन इस समय उन्होंने अपनी सालाना कमाई से चारों ओर सुर्खियाँ बटोरी है.

ऋषभ पन्त की सालाना कमाई-

ऋषभ पंत ने साल 2020 में 29.19 करोड़ रूपए की कमाई की थी। उन्हें फोर्ब्स 2019 सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में 30वें स्थान पर रखा गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2021 में पंत की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रूपए के अनुसार 36 करोड़ रूपए है.

उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है.वहीं, पंत की सलाना कमाई 10 करोड़ रूपए है, जबकि वे महीने का 30 लाख रूपए कमाते हैं.

पंत की मैच फ़ीस-

ऋषभ पंत की विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों और इंडियन प्रीमियर लीग से कमाई होती है.

WhatsApp Group Join Now

पंत बीसीसीआई वार्षिक प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट के ए ग्रेड श्रेणी में आते हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रूपए मिलते हैं.

उन्हें प्रति टेस्ट मैच के लिए 3 लाख रूपए, प्रति वनडे मैच के लिए 2 लाख रूपए और प्रति टी20 मैच के लिए 1.50 लाख रूपए की मैच फीस मिलती है.

आईपीएल सैलरी-

दिल्ली कैपिटल्स के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत को आईपीएल के प्रति सीजन 8 करोड़ रूपए फीस मिलती है.

DC के साथ उनका 8 करोड़ का करार है.

विज्ञापन द्वारा की गयी कमाई-

पंत SG and Adidas cricket जैसी कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं और उनके बल्ले और किट के लिए विज्ञापन करते हैं.

शाही कारों के शौकीन-

पंत के कार कलेक्शन में Merecedez, Audi A8 and Ford शामिल हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 2 करोड़, 1.80 करोड़ और 95 लाख रूपए है.

पन्त का अब तक का क्रिकेट करियर-

ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 20 टेस्ट, 18 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं.

उन्होंने टेस्ट में 45.26 के औसत से 1358 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 33.06 के औसत से 529 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े : अपने ही देश के खिलाड़ियों से विवाह रचाने वाले 5 क्रिकेटर

Tags

Share this story