Murali Vijay: एक बार फिर से दहाड़ा MS Dhoni का ये शेर, 19 गेंदों में कूट डाले 100, जानें कितने लगाए छक्के-चौके

Murali Vijay : भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) काफी समय से इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर है. यही नहीं बल्कि मुरली विजय को पिछले दो सीजन में आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं देखा गया है. ऐसे में अब एक बार फिर मुरली विजय लाइमलाइट में आए है. उन्होंने एक ऐसा कारनाम कर दिखाया है. जिस देख क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज आश्चर्यचकित रह गए हैं.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में रबी वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए 38 साल के इस ओपनर बल्लेबाज ने मुरली विजय ने ताबड़तोड शतक जड़ डाला है. विजय ने इस पारी में 12 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए सिर्फ 19 गेंदों में ही 100 रन बना दिए. इस मैच में मुरली विजय ने 66 गेंद पर 121 रन की तूफानी पारी खेली. जिसके बाद से उनकी चारों ओर चर्चा हो रही है.
Murali Vijay
इस मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा अपराजित और संजय यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 236 रन बनाए. टीम के लिए अपराजित 48 गेंद पर 92 रन बनाकर नाबाद रहे. 5 चौका और 8 छक्का जड़ा. वहीं संजय 55 गेंद पर 103 रन बनाकर अंत तक डटे रहे. उन्होंने 6 चौका और 9 छक्का लगाया.
रबी वॉरियर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. इस मैच में मुरली विजय के अलावा कोई अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. इस मैच में विजय ने 121 रन बनाकर ने टीम के आधे से अधिक रन बनाए. आपको बता दें कि मुरली विजय आईपीएल की विजेता टीम में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Virat और Anushka का ब्लैक एंड वाइट लुक हुआ वायरल, जानें मालदीप ट्रिप की पूरी अपडेट