IND vs WI: कोरोना की चपेट में आए भारत के यह खिलाड़ी, कैसे लड़ेगी टीम इंडिया ?

 
IND vs WI: कोरोना की चपेट में आए भारत के यह खिलाड़ी, कैसे लड़ेगी टीम इंडिया ?

कोरोना ने चारों तरफ अपना आतंक फैलाया हुआ हैं, अब कोरोना का साया भारत बनाम वेस्ट इंडीज की सीरिज पर भी पड़ा हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार देर रात मीडिया एडवाइजरी जारी की और बताया कि टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों को कोरोना हुआ हैं। जिसमें शिखर धवन, नवदीप सैनी (स्टैंडबाय खिलाड़ी), ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर वे खिलाड़ी हैं।जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

IND vs WI: कोरोना की चपेट में आए भारत के यह खिलाड़ी, कैसे लड़ेगी टीम इंडिया ?
image credit: shikhar dhawan/twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों समेत कुल सात सदस्य को कोविड हुआ हैं। इन सभी ने कोविड- 19 का टेस्ट करवाया जिसमें ये पॉजिटिव पाए गए हैं, बाकी तीन सपोर्ट स्टाफ से हैं। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी हैं, वेस्ट इंडीज के टीम हाल ही में अहमदाबाद भी पहुँच गयी है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पहले मैच खेलने पर कोरोना का संकट छाया हुआ हैं।

WhatsApp Group Join Now
IND vs WI: कोरोना की चपेट में आए भारत के यह खिलाड़ी, कैसे लड़ेगी टीम इंडिया ?
Source- Latesly

ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में शामिल किया है।वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को 31 जनवरी तक अहमदाबाद में पहुँचना था। इसके बाद से रोज सभी खिलाड़ियों के कोविड-19 के टेस्ट किए जा रहे थे। बीसीसीआई की मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और नवदीप सैनी का 31 जनवरी को आरटीपीसीआर RT-PCR टेस्ट हुआ, जिसमें दोनों खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए।

31 जनवरी को ही फील्डिंग कोच टी. दिलीप और सिक्योरिटी लियोजॉन ऑफिसर बी. लोकेश के भी कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आए। गायकवाड़ की 31 जनवरी के आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 1 फरवरी के टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार की 31 जनवरी और 1 फरवरी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 2 फरवरी को किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में ये दोनों भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

IND vs WI: कोरोना की चपेट में आए भारत के यह खिलाड़ी, कैसे लड़ेगी टीम इंडिया ?
Source- Scroll.in

भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम
डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, ब्रैंडन किंग, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाइ होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, कीमर रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।

यह भी पढ़े: टी-20 विश्वकप में मिली हार के बाद “टीम इंडिया” के इस “दिग्गज खिलाड़ी”ने रोया अपना दुखड़ा, बताया क्यों हुआ था चयन ?

यह भी देखें:

https://youtu.be/ulRvS1Y3PR4

Tags

Share this story