Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने 83.80 मीटर भाला फेंककर डायमंड लीग में सिल्वर जीता

 
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)  को डायमंड लीग फाइनल 2023 में सिल्वर से संतोष करना पड़ा है. नीरज पिछले साल जीता हुआ अपना खिताब बचाने में नाकाम रहे. शनिवार -रविवार की रात नीरज ने मौजूदा सीजन के फाइनल इवेंट में 83.80 मीटर की दूरी कवर करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. जबकि चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच ने 84.24 मीटर के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे. जबकि फिनिश थ्रोअर ओलिवर हेलांडर 83.74 मीटर दूरी तय करते हुए तीसरे स्थान पर रहे.

25 वर्षीय नीरज ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में इस लीग की 11वीं मीट में 85.71 मीटर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था उन्होंने लीग के पिछले सीजन में गोल्ड जीता था.

दूसरे प्रयास में सुधरा नीरज का बेस्ट थ्रो

अमेरिका के यूजीन शहर में आयोजित हुए डायमंड लिग में नीरज का बेस्ट थ्रो दूसरे प्रयास में आया. उनका पहला प्रयास फाउल रहा. उन्होंने वापसी करते हुए 83.80 मीटर भाला फेंका. इस स्कोर के साथ स्कोरबोर्ड में दूसरे नंबर पर आ गए और आखिरी तक इसी पर कायम रहे.

WhatsApp Group Join Now

ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट

नीरज का ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक साथ दोनों में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. उन्होंने 2021 में आयोजित टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था. भारत ओलिंपिक में साल 1900 से भाग ले रहा है, लेकिन नीरज से पहले किसी भारतीय ने गोल्ड नही जीता था. नीरज से पहले मिल्खा सिंह और पीटी उषा के नाम अलग-अलग ओलिंपिक में चौथे स्थान पर भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था.

यह भी पढे़ं: Naseem Shah World cup 2023: एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकता है पाकिस्तान का ये खिलाड़ी

Tags

Share this story