Neeraj Chopra:नीरज चोपड़ा ने एक भाले से साधे दो निशाने, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एंट्री कर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए बनाई जगह

 
neeraj chopra

World Athletics Championships 2023:टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल कर दिया था. उन्होंने पहले ही थ्रो के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. इतना ही नहीं उन्होंने 2024 में खेले जाने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी सफलता हासिल कर अपनी जगह बना ली है. नीरज ने भाले से 88.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. बाकी प्लेयर्स के लिए 80 मीटर तक पहुंचना भी मुश्किल काम हो रहा था, इस सीजन में उनका 88.77 मीटर जैवलिंग थ्रो सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा. टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड अपने नाम करने वाले नीरज अब एक कदम की दूरी पर हैं.नीरज चोपड़ा की नजर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड जीतने पर है. वें गत वर्ष गोल्ड जीतने से चूक गए जिसके बाद उनको सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था. 


नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल 

नीरज ने पहले ही प्रयास में इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया.  इससे पहले उनके इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ 88.67 था. चैंपियनशिप में फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 83 मीटर तय किया गया है, जिसे नीरज ने प्रथम प्रयास में ही बड़ी आसानी से पार कर लिया. इस इवेंट का फाइनल 27 अगस्त हो आयोजित किया जाएगा. इस प्रदर्शन के जरिए वह आगामी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होंगे. पिछले ओलंपिक खेल जापान की राजधानी टोक्यों में आयोजित हुए थे.

WhatsApp Group Join Now

अभी चैंपियशिप में भारत नहीं जीत सका स्वर्ण पदक 

अभी तक अपने देश के नाम इस मुकाबले में एक बार भी स्वर्ण पदक हासिल नहीं हो सका है. अगर इस बार नीरज चोपड़ा जीतने में कामयाब होते है तो वह स्वर्ण पदक विजेता के साथ भारत के नाम एक और इतिहास रच देंगे, बता दें नीरज के पास यह एक शानदार उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है. अगर नीरज जीतने में सफल होते हैं तो निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की बराबरी कर लेंगे. शूटर अभिनव बिंद्रा ने 2008 ओलंपिक में स्वर्ण पदक और वर्ष 2006 में शूटिंग के क्षेत्र में स्वर्ण पदक जीता था.

यह भी पढे़ं: Bray Wyatt Death: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट का 36 साल की आयु में निधन, यह रहा मौत का कारण, जानें

Tags

Share this story