Bray Wyatt Death: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट का 36 साल की आयु में निधन, यह रहा मौत का कारण, जानें

 
Bray Wyatt

Bray Wyatt Death:एक बार WWE चैंपियनशिप और 2 बार यूनिवर्सल  चैंपियनशिप जीतने वाले ब्रे वायट (Bray Wyatt) का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मुख्य अधिकारी पॉल ‘ट्रिपल एच ’ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टी की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा "WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा ने मुझे यह दुखद खबर बताई है कि हमारे WWE परिवार के सदस्य विंडहैम रोटुंडा का अचानक से निधन हो गया है. हम सभी दुख के समय में उनके परिवारजनों के साथ हैं इसके साथ ही मेरा सभी से यह निवेदन है कि ऐसे में उनकी निजता का सम्मान करें. इस खबर के बाद उनके प्रशंसकों में हड़कप मच गया. 


हार्ट अटैक को बताया जा रहा मौत की वजह

बता दे Bray Wyatt को " विंडहैम रोटुंडा " के नाम से भी जाना जाता था. वह फरवरी के बाद से ही बीमार बताए जा रहें थे लेकिन बीमारी की खबर उन्होंने किसी को भी नहीं दी थी. बताया ये भी जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है.उनके निधन से पहले, कई रिपोर्टों में ये दावा किया जा रहा था कि वह रिंग में अपनी वापसी के समीप पहुंच रहे हैं. हालाँकि सच्चाई क्या है ये आने वाला समय ही बताएंगा. लेकिन इतना जरूर है कि अचानक से उनकी मौत ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. 

WhatsApp Group Join Now


इस तरह का रहा WWE में ब्रे वायट का जीवन

ब्रे वायट (Bray Wyatt) के वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ( WWE) में करियर की बात की जाए तो उनके नाम 2 बार WWE यूनिवर्सल का खिताब जीतने के अलावा एक बार WWE चैंपियन का खिताब जीतने का रिकार्ड अपने नाम  दर्ज है. वायट रेसलिंग से ताल्लुक रखने वाले परिवार से आते हैं  एंव उनके पिता वर्ष 1990 के जमाने में WWE के काफी बड़े रेसलर रह चुके हैं. वें इर्विन आर. शेस्टर के नाम से विश्व में अपनी पहचान रखते थे. ब्रे वायट की साल 2012 में शादी होने के बाद उनके 2 बेटियां हैं. इसके बाद ये 2017 में अपनी पत्नी से अलग हो गए.जिसके बाद वायट ने WWE की अनाउंसर जोजो से शादी की.

यह भी पढे़ं: Asia Cup 2023:एशिया कप से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर, सभी खिलाड़ियों ने पास किया यो-यो टेस्ट

Tags

Share this story