NET vs SL: नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर श्रीलंका की वर्ल्ड कप में पहली जीत

 
world cup 2023

NED vs SL:  श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत हासिल की. टीम ने नीदरलैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया. टीम को पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम 49.4 ओवर में 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खो कर 263 रन बना कर टारगेट चेज कर लिया.

पथुम निसांका ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, आखिरी में सदीरा समरविक्रमा ने 91 रन बना कर टीम को मैच जिताया. नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त ने 3 विकेट लिए.

नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने नहीं आई है.

WhatsApp Group Join Now

वनडे में छठा मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आज पहली बार आमने सामने हो रही हैं. हालांकि, वनडे में दोनों टीमों के बीच 5 मैच हो चुके हैं. जिसमें सभी में श्रीलंका को जीत मिली. दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला इस साल जुलाई में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के दौरान खेला गया था.

ICC World Cup 2023: Points Table

eng vs sl
ICC

पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ स्विंग का फायदा हो सकता है, हालांकि यह बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. मैदान पर बाँल डाली जाने के बाद बल्लेबाज खुलकर अपने शॉटस खेल सकते हैं.

Image

बता दें इस मैदान पर कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 3 बार चेज करने वाली टीम ने मैच जीते है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), दुषन हेमंथ, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा, पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा और दिलशान मदुशंका.

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन.

यह भी पढ़े: AFG vs NZ: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, टीम में कोई बदलाव नहीं


 

Tags

Share this story