New Zealand vs Bangladesh: युवाओं को मौका, फिन एलेन बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल
New Zealand vs Bangladesh: न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज फिन एलेन को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टी 20 स्क्वाड में पहली बार शामिल किया गया है. 21 वर्षीय फिन, ड्रीम 11 सुपर स्मैश के इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. इस सलामी बल्लेबाज ने पूरे प्रतियोगिता में 56 के औसत और 193 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 56 चौके और 25 छक्के जड़ते हुए सबसे ज्यादा बाउंड्री मारे थें. इस पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी के अलावे टीम में 4 नए चेहरे को मौका दिया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला रविवार को सीडेन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा.
युवा विल यंग को भी मिला मौका, चोट के बाद फर्ग्यूसन करेंगे वापसी
फिन एलेन के अलावे टीम में एक और युवा खिलाड़ी, विल यंग को पहली बार अंतराष्ट्रीय टी-20 खेलने का मौका मिलेगा. वही तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने चोट के बाद वापसी करेंगे. फर्ग्यूसन घरेलू सत्र के शुरुआती मुकाबलों के स्टार थे, उन्होंने ईडन पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 21 रन देकर 5 विकेट झटके थें, लेकिन उसके बाद उनकी पीठ टूट गई और वो बाकि मुकाबलों से बाहर हो गए.
वही 2010 में डेब्यू करने के बाद से तेज गेंदबाज एडम मिल्ने न्यूजीलैंड के लिए 61 मैच खेल चुके हैं. लेकिन नवंबर 2018 के बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे थें और हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के साथ खेला है.
सीरीज के बाद आईपीएल के लिए रवाना होंगे खिलाड़ी
बता दें फर्ग्यूसन, मिल्ने और एलेन बांग्लादेश टी 20 श्रृंखला के तुरंत बाद आईपीएल के लिए रवाना होंगे, जहां वे अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ेंगे. वही केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, काइल जैमीसन, जिमी नीशम और टिम साईफर्ट को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है ताकि वो आईपीएल के लिए उपलब्ध रह सकें.
टीम साउदी करेंगे कप्तानी
केन विलियम्सन की अनुपस्थिति में टीम साउदी न्यूजीलैंड की अगुआई करेंगे. उन्होंने इससे पहले 15 मौकों पर कप्तानी की भूमिका पूरी की है. जबकि डेवोन कॉनवे को बतौर विकेट कीपर के रूप में चुना गया है. वही ऑलराउंडर डेरिल मिचेल और स्पिनर टॉड एस्टल भी क्रिसमस के बाद पहली बार अंतराष्ट्रीय टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड टीम: टिम साउदी ( c ), फिन एलेन, टॉड एस्टल, हैमिश बेनेट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (wk), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, विल यंग
ये भी पढ़ें: व्यवसाय-क्रिकेट के मेल से शुरू हुए आईपीएल में क्या है सभी फ्रेंचाइजियों की ब्रांड वैल्यू