Asia Cup में बने इन धमाकेदार रिकॉर्ड्स को आज तक नहीं तोड़ पाया कोई भी खिलाड़ी, आप भी जानें

 
Asia Cup में बने इन धमाकेदार रिकॉर्ड्स को आज तक नहीं तोड़ पाया कोई भी खिलाड़ी, आप भी जानें

Asia Cup: एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया (India) दुबई पहुंच गई है. जहां टीम को अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खेलना है. इस बार एशिया कप में कुल समेत कुल 6 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और 13 मैच खेल जाएंगे.

ये सभी मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. ऐसे में एशिया कप के शुरू होने से पहले हम आपको एशिया कप के इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे आंकड़ों के बारे में बाताने वाले हैं. जिनके बार में शायद ही आपको पता हो. तो आईए जानते हैं इन दिलचस्प आंकड़ों के बारे में.

WhatsApp Group Join Now

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर (भारत) - मैच : 23, रन : 971, अर्धशकत : 2, शतक : 7
शोएब मलिक (पाकिस्तान) - मैच : 21, रन : 907, अर्धशकत : 3, शतक : 4

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

शहीद अजमल (पाकिस्तान) - मैच : 12, विकेट : 25, बेस्ट : 3/36
रविंद्र जडेजा (भारत) - मैच : 18, विकेट : 22, बेस्ट : 4/29

एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

वीरेंद्र सहवाग (भारत) - 6/4 बनाम बांग्लादेश, 2010
सोहेल तनवीर (पाकिस्तान) - 48/5 बनाम श्रीलंका, 2008

एशिया कप में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर

विराट कोहली (भारत) - 183 बनाम पाकिस्तान, 2012
यूनिस खान (पाकिस्तान) - 144 बनाम हांगकांग, 2004

एशिया कप में बेस्ट पार्टनरशिप

रोहित शर्मा और शिखर धवन (भारत) - पहले विकेट के लिए – 210 रन पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में बनाए
इमाम-उल-हक और बाबर आजम ( पाकिस्तान) दूसरे विकेट के लिए – 154 रन अफगानिस्तान के खिलाफ 2001 में बनाए

एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली ( भारत) – 3

शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 3

एशिया कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक

रोहित शर्मा (भारत) – 7

सचिन तेंदुलकर (भारत) – 7

इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान) – 6

एशिया कप के सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम

भारत – 7 खिताब (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2018)

ये भी पढ़ें : एशिया कप से पहले Suryakumar Yadav से क्यों डर रहीं हैं टीमें, जानें असली वजह

Tags

Share this story