रोहित-राहुल नहीं बल्कि ये है T20 World Cup 2022 की नंबर 1 जोड़ी, जानें शानदार आंकड़े

  
रोहित-राहुल नहीं बल्कि ये है T20 World Cup 2022 की नंबर 1 जोड़ी, जानें शानदार आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐस में आईसीसी (ICC) ने टी20 विश्व कप 2022 में शिरकत कर रहीं टॉप जोड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आईसीसी ने बल्लेबाजों के पिछले प्रदर्शन और हाल के फॉर्म को से देखते हुए टी 20 विश्व कप की ओपनिंग जोड़ी को रैंक किया है. जिसके मुताबिक भारत की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

ये है नंबर 1 ओपनिंग जोड़ी

इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना कब्जा जमाया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में अपनी टीम के लिए टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से जारी ओपनिंग जोड़ी की रैंकिंग में इन्हें नंबर 1 का पद हासिल हुआ है.

रोहित-राहुल नहीं बल्कि ये है T20 World Cup 2022 की नंबर 1 जोड़ी, जानें शानदार आंकड़े

बाबर आजम

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 3
करियर औसत / स्ट्राइक रेट: 43.41 / 130.03
लेटेस्ट T20I स्कोर: 4, 87*, 9, 36, 8

मोहम्मद रिजवान

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 1
करियर औसत / स्ट्राइक रेट: 52.53 / 128.57
लेटेस्ट T20I स्कोर: 1, 63, 88, 8, 88*

https://twitter.com/ICC/status/1579162365987282950?s=20&t=YrLyIrKbT7rIOdBGzND_gg

रोहित-राहुल नंबर 2

इंडिया की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं. जो इस बार अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे.
राहुल पिछले साल टूर्नामेंट में भारत के प्रमुख स्कोरर थे. ऐसे में रोहित इस बार अपने बल्ले से आग उगलते हुए धमाका करना चाहेंगे.

केएल राहुल

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 14
करियार औसत / स्ट्राइक रेट: 39.57 / 140.40
लेटेस्ट T20I स्कोर: 57, 51*, 1, 10, 55

रोहित शर्मा

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 16
कैरियर औसत / स्ट्राइक रेट: 31.94 / 140.59
लेटेस्ट T20I स्कोर: 0, 43, 0, 17, 46

टॉप 5 जोड़ियों में कौन है शामिल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और डेविड कॉन्वे की जोड़ी मौजूद हैं तो वहीं नंबर चार पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर काबिज है. इस लिस्ट की पांचवीं जोड़ी के तौर पर श्रीलंका के पथुम निशांका और कुशल मेंडिस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी