Wimbledon 2021: जोकोविच का 6वां विंबलडन और रेकॉर्ड 20वें ग्रैंड स्लैम में मिली जीत
विंबलडन में रविवार रात वही हुआ जिसकी सभी को उम्मीद थी. दुनिया के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का जादू चला. इटली के माटेओ बेरेटिनी को उन्होंने 6-7 (4), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर छठी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया. बतादें, यह उनका ओवरऑल 20वां ग्रैंड स्लैम टाइटल है.
इसके साथ ही उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) और स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) की बराबरी कर ली है. गौरतलब है दोनों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. गौरतलब है जोकोविच ने इस साल के शुरुआती तीनों ग्रैंड स्लैम जीत लिए हैं. साल का आखिरी खिताबी टूर्नामेंट अगस्त के आखिरी में हो सकता है, तब जोकोविच के पास फेडरर और नडाल को पीछे छोड़कर इतिहास रचने का मौका रहेगा.
ब्योर्न बोर्ग को पीछे छोड़ा
जोकोविच ओपन ऐरा में रेकॉर्ड छठी बार विंबलडन जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. स्वीडन के महान प्लेयर ब्योर्न बोर्ग अब उनके पीछे हो गए. इस लिस्ट में आज भी रोजर फेडरर सबसे आगे हैं, जिनके नाम आठ खिताब हैं. अमेरिका के पीट सैम्प्रास ने जबकि सात बार विंबलडन जीता है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने वाली एश्ले बार्टी बनी विंबलडन क्वीन, जीता दूसरा ग्रैंडस्लैम