NZ vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ विल्यमेसन की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने दिया 186 रन का लक्ष्य

 
NZ vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ विल्यमेसन की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने दिया 186 रन का लक्ष्य

NZ vs IRE: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के 37वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना आयरलैंड से है.इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।जिसके बाद न्यूजीलैंड ने कप्तान विलियम्सन (61) की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया।

https://twitter.com/ICC/status/1588406560799203328?s=20&t=kPtcKn-AGmfRSMsgRIYrnA

बता दें कि, न्यूजीलैंड ग्रुप 1 में टॉप पर काबिज है लेकिन पिछले मुकाबले में उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।वहीं आयरलैंड पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। उसे अपने पिचले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले में बनाए 52 रन

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत डीपी कॉनवे और फिन एलन ने की। न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 52 रन जोड़ डाले। बता दें कि एलन ने इस मैच में 18 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।इससे पहले फिन एलने ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए चौकों की बारिश कर दी। उन्होंने 5 चौके और 1 छ्क्का कूटा।

WhatsApp Group Join Now

केन विलियम्सन ने जड़ा पचासा

एडिलेड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं। टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 174.28 की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं तीन छक्के निकले।

https://twitter.com/ICC/status/1588402671467102208?s=20&t=kPtcKn-AGmfRSMsgRIYrnA

वहीं विपक्षी टीम के लिए इस मुकाबले में जॉश लिटिल ने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। उन्होंने केन विलियमसन, जिमी नीशम और मिचेल सैंटनर को लगातार गेंदों पर आउट किया।

जॉश लिटिल ने ली हैट्रीक

इस मुकाबले में जॉश लिटिल ने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की।जॉश लिटिल ने एडिलेड में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लिया है. उन्होंने पहले पहल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, उसके बाद जिमी नीशम फिर मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बनाया.

https://twitter.com/ICC/status/1588406560799203328?s=20&t=kPtcKn-AGmfRSMsgRIYrnA

वर्ल्डकप में ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर

न्यूजीलैंड चार मैचों में दो जीत, एक हार और एक टाई के साथ तालिका में शीर्ष पर है. यहां एक जीत उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाती है, जबकि एक हार का मतलब है कि उन्हें अपने रास्ते पर जाने के लिए अन्य परिणामों पर भरोसा करना होगा.

दूसरी ओर, आयरलैंड एक जीत, दो हार और पांच मैचों में एक टाई के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है. वे अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 42 रनों से हार गए थे और एक मजबूत नोट पर सीजन का समापन करने की कोशिश करेंगे।

NZ vs IRE मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

New Zealand

  • केन विलियमसन (कप्तान)
  • डेवन कॉनवे
  • फिन एलेन
  • डैरिल मिचेल
  • ग्लेन फिलिप्स
  • जेम्स नीशम
  • मिचेल सैंटनर
  • टिम साउदी
  • ईश सोढ़ी
  • लोकी फर्ग्यूसन
  • ट्रेंट बोल्ट

Ireland

  • एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान)
  • लोरकान टकर
  • हैरी टेक्टर
  • पॉल स्टर्लिंग
  • जॉर्ज डॉकरेल
  • गैरेथ डेलानी
  • सिमी सिंह
  • कर्टिस कैम्फर
  • मार्क अडेयर
  • जोशुआ लिटिल
  • बैरी मैकार्थी

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

Tags

Share this story