NZ vs SA: विश्व कप में आज न्यूजीलैंड- साउथ का मुकाबला, जानिए वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11
NZ vs SA: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मैच में आज मौजूदा रनर-अप न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. मैच दोपहर 2:00 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस मैच से दोपहर 1:30 बजे होगा.
आज का मैच जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की राह आसान होगी. न्यूजीलैंड 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
दोनों टीमों से जुड़ी बात: 1999 से वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 5 मैच हुए, पांचों ही मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते. इनमें 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के 2 नॉकआउट मुकाबले भी शामिल हैं.
हेड-टु-हेड
वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है. दोनों टीमों के बीच कुल 71 वनडे खेले गए हैं. न्यूजीलैंड ने 25 और साउथ अफ्रीका ने 41 मैच जीते. 5 मैच नो रिजल्ट रहे.
लेकिन, वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पर न्यूजीलैंड भारी पड़ा है. दोनों टीमें 8 बार भिड़ीं, 6 में न्यूजीलैंड और केवल 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली.
चार साल बाद सामने होंगी दोनों टीमें
दोनों टीमें वनडे में 4 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप में दोनों भिड़ीं थी. टूर्नामेंट का 25वां मैच बर्मिंघम में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड को 4 विकेट से जीत मिली थी. टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन ने मैच में शतक लगाकर टीम को विजयी दिलाई थी.
रचिन ने 2 शतक, 2 अर्धशतक लगाए
अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 406 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी है. वहीं डेरिल मिचेल 2 नंबर पर हैं, उन्होंने 6 मैचों में 322 रन बनाए हैं. 31 साल के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं.
ऐडन मार्करम का फॉर्म जारी
ऐडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 6 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक हैं. गेंदबाजों में मार्को यानसन ने 13 विकेट लेकर वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में टॉप विकेट टेकर हैं.
पिच रिपोर्ट
MCA स्टेडियम में टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला जाएगा. इससे पहले, भारत-बांग्लादेश और अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच इस मैदान पर खेला गया था. यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है.
इस मैदान पर अभी 9 वनडे मुकाबले हुए हैं, पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 और बाद में बैटिंग वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं.
वेदर कंडीशन
1 नवंबर को पुणे में बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान हवा की 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. तापमान 18 से 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम और ट्रेंट बोल्ट.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर और जेराल्ड कूटजी/कगिसो रबाडा.
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: सेमीफाइनल की आस लगाए बैठी पाकिस्तान की जगी उम्मीद, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया