ODI Series: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें कौन तीन नए चेहरे हुए शामिल

 
ODI Series: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें कौन तीन नए चेहरे हुए शामिल

ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले सप्ताह से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को भारत की 18 सदस्यीय स्कवॉड टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें तीन नए चेहरे शामिल किए हैं. इस टीम में कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और टी-20 डेब्यू में अर्धशतक ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव को पहली बार जगह मिली है.

भारत की वनडे टीम में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को शामिल नहीं किया गया है, वहीं रोहित शर्मा की टीम में वापसी कराई गई है. जसप्रीत बुमराह की शादी होने के कारण वह छुट्टी पर हैं. जसप्रीत अब सीधे आइपीएल में खेलेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी भी फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. उम्मीद है कि ऐसे में उनको चोट से उबरने में आसानी होगी और वे भी आइपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1372774961484468224

बीसीसीआई ने इन प्लेयरों की लिस्ट की है जारी

इस बार भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: India Vs England: जीत के साथ भारत की धमाकेदार वापसी, सीरीज में की 2-2 की बराबरी

Tags

Share this story