ODI World Cup 2023 में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने से किया इनकार, आईसीसी से फिर लगाई गुहार

ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान आए दिन अपने असली रंग दिखा रहा है. पाकिस्तान हर दिन एक नया विवाद खड़ा कर देता है जिससे अब क्रिकेट को चाहने वाले तमाम फैंस भी तंग आ गए हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने नखरों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) ने आईसीसी 2023 से अनुरोध किया है. दरअसल पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल पर एक रिपोर्ट में दवा किया गया है कि पाकिस्तान ने विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ वार्म-आप मैच खेलने से साफ तौर पर मना कर दिया है. इस अभ्यास मैच को ना खेलने के लिए पीसीबी ने एक पत्र आईसीसी को लिखा है और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार किया है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अपना अभ्यास मैच किसी एशियाई टीम के साथ खेले. पाकिस्तान अपना अभ्यास मैच किसी विदेशी टीम से खेलना चाहती है. ऐसे में पाकिस्तान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या फिर न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलना चा रही है.
वेन्यू को लेकर भी छिड़ा विवाद
इससे पहले पाकिस्तान अपने दो मैचों के वेन्यू के फेरबदल को लेकर भी चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट के अनुसार पाकिस्तान को चेन्नई में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में मैच खेलना है. लेकिन ये पाकिस्तान को मंजूर नहीं है. पाकिस्तान चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से और बैंगलोर में अफगानिस्तान से मैच खेलना चाहता है. चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली है जबिक बैंगलोर में बल्लेबाजों की तूती बोलती है.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी