comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
Homeखेलअय्यर के दमदार थ्रो पर पंत ने हवा में उड़ाईं डिकॉक की गिल्लियां, देखें वीडियो

अय्यर के दमदार थ्रो पर पंत ने हवा में उड़ाईं डिकॉक की गिल्लियां, देखें वीडियो

Published Date:

IND VS SA 3rd T20: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इंदौर होल्कर स्टेडियम में तीन T20I मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले इंडिया ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस मैच में पारी की शुरूआत से ही क्विंटन डिकॉक ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था.

डिकॉक ने ठोका पचासा

क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपना पचासा पूरा किया. ये क्विंटन डिकॉक का टी20 क्रिकेट में 13वां पचासा था. क्विंटन डिकॉक ने 43 गेंदों में 63 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान क्विंटन डिकॉक ने 6 चौके और 4 छ्क्के भी ठोके.

अय्यर के थ्रो पर पंत ने उड़ाईं गिल्लियां

क्विंटन डिकॉक को इस पारी के दौरान अच्छे लग रहे थे. इसी दौरान 12.1 ओवर के क्विंटन डिकॉक ने एक शॉट खेला और दो रन की मांग की. क्विंटन डिकॉक ने पहला रन तो आसानी से पूरा कर लिया लेकिन दूसरे रन के दौरान उन्होंने अपनी विकेट गंवा दी. डीप से श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत को दमदार थ्रो किया और पंत ने क्विंटन डिकॉक की गिल्लियां उड़ा दी.

2 हजार रन किए पूरे

क्विंटन डिकॉक इस मैच में अपने टी20 करियर में दो हजार रन पूरे कर लिए हैं. डिकॉक ने 71 पारियों में अपने 2,000 रन पूरे किए हैं और सबसे तेज ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने हैं. डिकॉक विश्व के सातवें सबसे तेज 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने संयुक्त रूप से सबसे तेज 52 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.

IND VS SA 3r T20

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • श्रेयस अय्यर 
  • सूर्यकुमार यादव
  • दिनेश कार्तिक
  • रिषभ पंत
  • अक्षर पटेल
  • दिपक चाहर
  • उमेश यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • हर्षल पटेल
  • रविचंद्रन अश्विन

साउथ अफ्रीका

  • टेम्बा बवुमा (कप्तान)
  • क्विंटन डी कॉक
  • रिले रोस्को रोसौव
  • केशव महाराज
  • एडेन मार्करम
  • डेविड मिलर
  • एनरिच नोर्किया
  • वेन पार्नेल
  • कागिसो रबादा
  • तबरेज शम्सी
  • ट्रिस्टन स्टब्स

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...