On This day in 2007: आज ही के दिन 14 साल पहले धोनी के धुरंधर पाकिस्तान को धूल चटाकर बने थे T20 वर्ल्ड चैंपियन
भारतीय क्रिकेट के लिए आज दिन बेहद खास है। 14 साल पहले 24 मई 2007 के दिन दक्षिण अफ्रीका में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर पहली बार आयोजित इस टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस ऐतिहासिक पल को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है। बीसीसीआई ने लिखा, 2007 में आज ही के दिन टीम इंडिया ने इतिहास रचा और पहली आईसीसी वर्ल्ड टी20 ट्रोफी उठाई।
2007 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम लीग स्टेज में ही हारकर बाहर हो गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हुई और बाद टी-20 वर्ल्ड कप में एक युवा टीम उतारने का फैसला किया गया। इस टूर्नामेंट से भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था।
भारत ने 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे
खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने ओपनर गौतम गंभीर (75) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए। गंभीर के अलावा रोहित शर्मा भी 16 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे थें। बेहद दिलचस्प मैच में158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 152 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इरफान पठान मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके।