फिर एक बार Sourav Ganguly ने Virat Kohli को लेकर बड़ा बयान दे दिया, पत्नी और गर्लफ्रेंड को लेकर

 
फिर एक बार Sourav Ganguly ने Virat Kohli को लेकर बड़ा बयान दे दिया, पत्नी और गर्लफ्रेंड को लेकर

t20 क्रिकेट के बाद वनडे क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly और Virat Kohli के बीच में एक विवाद आ गया है।

विवाद की शुरुआत हुई तब जब विराट कोहली से बिना मर्जी t20 के कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया गया था। बीसीसीआई अध्यक्ष Ganguly ने स्पष्ट किया कि वे व्हाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान चाहते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा था कि मैंने खुद विराट को टी20 कप्तानी छोड़ने से मना किया था। लेकिन विराट एक मीडिया कांफ्रेंस में कोहली के इस बात को नकार देते हैं। बस यहीं से विवाद शुरू हुआ।

https://twitter.com/e_statics_/status/1471523687136378883?t=zoDbATcWQOgjitGsS2tCnA&s=19

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान बोले कि ’मेरी जिंदगी में कोई तनाव नहीं है। लेकिन हां पत्नी और गर्लफ्रेंड तनाव देते हैं।’

WhatsApp Group Join Now

फिर एक सवाल के जवाब पर वह बोलते हैं कि उन्हें विराट कोहली का एटीट्यूड पसंद है, लेकिन वह झगड़ा बहुत करते हैं। सौरव गांगुली से पूछा गया था कि किस खिलाड़ी का एटीट्यूड उन्हें पसंद है। इस पर पूर्व कप्तान ने यह जवाब दिया था।

दादा की यह सारी बातें विराट कोहली की ओर इशारा कर रहा है। इस विवाद के बीच कपिल देव और सुनील गावस्कर भी अपना अपना राय रख चुके हैं।

https://youtu.be/g4J7T7iGotc

ये भी पढ़ें: विराट की ये हरकत BCCI अध्यक्ष को “नापसंद”- दादा बोले गर्लफ्रेंड देती है तनाव

Tags

Share this story