PAK vs AFG: पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, दोनों टीमों ने किया एक-एक बदलाव
PAK vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला आज सोमवार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.
बाबर आजम ने कहा कि हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. नवाज़ को फीवर होने से शादाब को प्लेइंग- 11 टीम में शामिल किया है. इसके अलावा अफगानी टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हमने भी अपनी टीम में थोड़ा बदलाव करते हुए फ़ज़लहक फ़ारूक़ी के स्थान पर नूर अहमद को टीम में जगह दी है.
वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हेड टू हेड रेकॉर्ड व हालिया रिपोर्ट की बात करें तो अभी दोनों टीमों के बीच 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इन पूरे 7 मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. जबकि वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों के बीच 1 मुकाबला 2019 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 3 विकेट से अफगानिस्तान को हराया था.
इस हिसाब से अभी तक पाकिस्तानी टीम का पलड़ा अभी भारी है, लेकिन चेन्न्ई के इस स्टेडियम में स्पिन ट्रैक पर उसे अफगानी टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
पाकिस्तान की प्लेइंग- 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, हसन अली और हारिस रऊफ.
अफगानिस्तान की प्लेइंग- 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन-उल-हक और नूर अहमद.
इस विश्व में दोनों टीमों का पांचवां मुकाबला
इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का पांचवां मुकाबला रहेगा. पाकिस्तान को 4 में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है. दूसरी ओर अफगानिस्तान को 4 में से 3 में हार और महज 1 में जीत मिली.
यह भी पढ़ें: PAK vs AFG: विश्व कप में आज पाकिस्तान - अफगानिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानिए पॉसिबल प्लेइंग- 11