PAK VS HK: पाकिस्तान और हांगकांग की टीम की किस्मत का फैसला आज, एक को होना होगा बाहर, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

  
PAK VS HK: पाकिस्तान और हांगकांग की टीम की किस्मत का फैसला आज, एक को होना होगा बाहर, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

PAK VS HK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही पाकिस्तान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. पाकिस्तान को एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने का डर सता रहा है. आज यानी 2 सितबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HK) की टक्कर देखने को मिलेगी. ये मैच शाम 7: 30 बजे से शुरू होगा.

पाकिस्तान की टीम को अगर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे हांगकांग को हराना पड़ेगा. लेकिन जिस तरह से हांगकांग ने भारत जैसी मजूबत टीम का सामना किया उसे देखते हुए पाकिस्तान के लिए हांगकांग को हराना इतना आसान नहीं होगा. अगर पाकिस्तान हांगकांक को हल्के में लेता है तो ये उसे भारी पड़ सकता है.

एशिया कप के दूसरे ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. जहां पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 147 रनों का टारगेट भारत को दुबई की पिच पर दिया था. जिसे विराट जड़ेजा और पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने जीत लिया था. तबसे ही पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

PAK VS HK

PAK VS HK: पाकिस्तान और हांगकांग की टीम की किस्मत का फैसला आज, एक को होना होगा बाहर, जानें मैच की पूरी डिटेल्स
Image credit: webmedia

दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग 11

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिम मुर्तजा, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.

हांगकांग : यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.

ये भी पढ़ें : BAN Vs SL: बांग्लादेश को मात देकर सुपर 4 में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी श्रीलंका, जानें मैच का पूरा हाल

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी