{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PAK vs NZ: 'न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट को मार डाला',जमकर भड़के Shoaib Akhtar

 

Shoaib Akhtar Slams New Zealand Cricket: आतंकवाद के डर से न्यूजीलैंड 18 साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट खेलने आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज का पहला मैच शुरू होने से लगभग आधे घंटे पहले अपने खिलाड़ियों के सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए पाकिस्तान का अपना वर्तमान दौरा रद्द कर दिया।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत स्तर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें यह भी बताया कि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया प्रणाली है और न्यूजीलैंड टीम के लिए किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा नहीं है। इसके बावजूद भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी वापस न्यूजीलैंड लौट गए।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की वजह से पाकिस्तान में लंबे समय बाद एक बार फिर से क्रिकेट शुरू होने की आस जगी थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 साल के बाद पाकिस्तानी दौरे पर आई थी।

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1438820381075324932?s=20

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वापसी के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट एजेंसी सहित सभी खिलाड़ी उन्हें जमकर कोस रहे हैं। पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो न्यूजीलैंड टीम पर पाकिस्तान क्रिकेट को मारने तक का आरोप लगा दिया है।

शोयब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की क्रिकेट को खत्म कर दिया।' इसके बाद शोयब अख्तर लगातार ट्वीट पर ट्वीट करते रहें। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की आश्वासन देने के बाद भी उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1438831102802776064?s=20

अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह बिना वैरीफाई की गई धमकियां थीं और इस पर चर्चा की जा सकती थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से बात की और आश्वासन दिया लेकिन उन्होंने फिर भी मना कर दिया। पाकिस्तान ने सुरक्षित तरीके से साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पीएसएल की सफल मेजबानी की थी।'

https://youtu.be/OdmM5lWhY7A

ये भी पढ़ें: पाक क्रिकेट और आतंक: पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वापस लौटी स्वदेश