comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलPAK vs SA: खराब शुरूआत के बावजूद पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाजी, अफ्रीका को दिया 186 रन का लक्ष्य

PAK vs SA: खराब शुरूआत के बावजूद पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाजी, अफ्रीका को दिया 186 रन का लक्ष्य

Published Date:

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 202) का 36वां मैच खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शादाब खान (52) और इफ्तिकार अहमद (51) के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए.

पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर अपने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगी.वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने के इरादे से मैदान पर उतरी है.

पाकिस्तान ने पॉवरप्ले में गवांए 3 विकेट

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी की शुरूआत की. पाकिस्ता को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. मोहम्मद रिजवान 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए. रिजवान को वेन पार्नेल ने 4 रन पर बोल्ड कर दिया.

पाकिस्तान के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाज करने मोहम्मद हरिस आए. हैरिस ने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की लेकिन 11 गेंदों में 2 चौके और तीन छक्कों के साथ 254.55 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाकर एनरिक नॉर्टजे का शिकार बने. हारिस के आउट होते ही कप्तान बाबर आजम भी सस्ते में आउट हो गए. बाबर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

शादाब और इफ्तिखार के बीच हुई पार्टनरशिप

पाकिस्तान के लिए इस मैच में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने कमाल किया. शादाब ने सिर्फ 22 बॉल में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. जबकि इफ्तिखार ने 35 बॉल में 51 रन बनाए, इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 बॉल में 82 रनों की एक शानदार पार्टनरशिप हुई, जिसने पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म टीम को भारी पड़ रही है. इस मैच में भी बाबर आजम फेल रहे और दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. इस टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने अभी तक 0, 4, 4, 6 रन ही बनाए हैं.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है दक्षिण अफ्रीका

सुपर-12 के ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 5 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है और टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो 7 अंकों के साथ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है.

वहीं पाकिस्तान की टीम 3 में से एक मैच जीतकर इस समय ग्रुप बी में 2 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी.

PAK vs SA प्लेइंग 11

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)
बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद हारिस
शान मसूद
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद वसीम जूनियर
शाहीन अफरीदी
हारिस रऊफ
नसीम शाह

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान)
टेम्बा बावुमा (कप्तान)
रिले रोसौव
एडेन मार्कराम
हेनरिक क्लासेन
ट्रिस्टन स्टब्स
वेन पार्नेल
कैगिसो रबाडा
लुंगी एनगिडी
एनरिक नॉर्टजे
तबरेज़ शम्सी

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे शुक्र देव, जानें अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...