World Cup 2023, PAK VS SL : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज किया
World Cup 2023, PAK VS SL : पाकिस्तान ने हैदराबाद के स्टेडियम में वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज कर मुकाबला जीत लिया. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रन का टारगेट दिया था. जिसे पाकिस्तानी टीम ने 49वें ओवर में हासिल कर लिया. पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था. इस टीम ने 2011 के वर्ल्ड कप में बेंगलुरु के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 329 रनों का टारगेट चेज किया था.
इस बार वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है. टीम ने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था.
पाकिस्तान ने 37 रन पर 2 विकेट खो दिए थे, लेकिन रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने पारी संभाल कर शतक लगाते हुए पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी.
शफीक ने लगाई फिफ्टी
पाकिस्तानी टीम के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी लगा दी हैं. उन्होंने 58 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की.
शफीक-रिजवान ने संभाली कमान
37 रनों पर इमाम और कप्तान बाबर के विकेट गंवाने के बाद अब्दुल्लाह शफीक ने मोहम्मद रिजवान के साथ पाकिस्तान की कमाल को संभाला. बता दें ये दोनों तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
345 रनों का टारगेट का पीछे करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम ने 10 ओवरों में 48 रन बना के दो विकेट गंवा दिए. ओपनर इमाम-उल-हक 12 और कप्तान आजम 10 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंका ने बनाए 344 रन
श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग चुनी. बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 122 रन और सदीरा समरविक्रमा ने 108 रन बनाकर शतकीय पारियां खेलीं. जबकि ओपनर पथुम निसांका ने 51 रन बनाकर अर्धशतक जमाया. पाकिस्तान के बॉलर हसन अली ने 4 विकेट चटकाएं. वहीं हारिस रऊफ को दो विकेट की सफलता मिली. शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और शादाब खान को 1-1 विकेट की सफलता मिली.
समरविक्रमा का शतक
श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बैटर समरविक्रमा ने अपने ODI करियर का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने 89 गेंदों पर 108 रन बनाए. उनको हसन अली ने रिजवान के हाथों कैच कराया.
मेंडिस की तीसरी सेंचुरी
कुसल मेंडिस ने भी अपने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी छक्के के साथ पूरी की. मेंडिस ने 65 गेंदों पर सेंचुरी जमाई. उन्होंने 77 गेंदों पर 158.44 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए. मेंडिस की पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.निसांका का 57 गेंदों पर अर्धशतक
ओपनर पथुम निसांका ने ODI करियर की 10वीं फिफ्टी जमाई और इसके लिए उन्होंने 57 गेंदे फेस की. निसांका 61 गेंदों पर 83.61 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर आउट हुए. उनको शादाब खान ने अब्दुल्ला शफीक के हाथों कैच कराया.
निसांका-मेंडिस ने पारी संभाली
केवल 5 रन पर कुसल परेरा का विकेट जाने के बाद निसांका-मेंडिस ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला. दोनों ने 95 बॉल पर 102 रन की साझेदारी की.
पावरप्ले- श्रीलंका
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने मिलीजुली शुरुआत की. टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 58 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग - 11
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, मथीश पथिराना, कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ
यह भी पढे़ं: World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल