यूसुफ़ पठान की इस तूफ़ानी पारी को देख पाकिस्तानियो के उड़े होश
पठान भाइयों में यूसुफ़ पठान का जलवा हमेशा क़ायम रहता हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ियों के बीच एक चैरिटी मैच खेला गया था। जिसमें नामी खिलाडी एक बार फिर बॉल और बैट से धूम मचाते दिखे, इन्ही में से यूसुफ़ पठान भी एक थे। ओमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) का दमदार आगाज हुआ था। पहले मुकाबले में इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 6 विकेट से हरा दिया था।
एशिया लायंस ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए थे। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया था। महाराज की जीत में युसूफ पठान का अहम योगदान रहा था। उन्होंने 40 गेंद में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए, यानी बाउंड्री से ही 66 रन हासिल किए।
युसूफ पठान के अलावा इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी 42 रन बनाए। इससे पहले, एशिया लायंस के लिए श्रीलंकाई मूल के खिलाड़ी उपुल थरंगा ने 66 और कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने 44 रन बनाए थे। इंडिया महाराजा की तरफ से तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट हासिल किए। लायंस की तरफ से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और उमर गुल ने 1-1 विकेट लिया।
इंडिया महाराजा को जीत के लिए 176 रन का सामान्य लक्ष्य मिला था। इसका पीछा करते हुए टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। महाराजा को पहला झटका 17 रन पर लगा जब स्टुअर्ट बिन्नी 7 गेंद में 10 रन बनाकर रावलपिंडी एक्स्प्रेस शोएब अख्तर का शिकार हो गए। इसके बाद एस बद्रीनाथ (0) और नमन ओझा (20) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इंडिया महाराजा ने एक वक्त 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। जिससे टीम संकट में आ गई थी।
लेकिन इसके बाद यूसुफ पठान ने अपना पठानी अवतार दिखाया और कप्तान मोहम्मद कैफ ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर डाली। यूसुफ पठान ने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और एशिया लायंस के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। यूसुफ पठान ने मोहम्मद हफीज की गेंद पर छक्का जड़कर महज 28 गेंद में अपने 50 रन पूरे कर लिए थे। लेकिन यूसुफ पठान शतक से चूके गए।
एक वक्त ऐसा लग रहा था कि यूसुफ पठान शतक ठोक देंगे। लेकिन 17वें ओवर में वो रन आउट हो गए हालांकि, तब तक यूसुफ पठान अपना काम कर चुके थे। यूसुफ ने 80 रन की पारी खेलकर टीम की जीत तय कर दी थी।आखिरी के ओवरों में इरफान पठान ने 10 गेंद में 21 रन ठोककर इंडिया महाराजा को लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पहला मैच जिता कर जीत से आग़ाज शुरू कर इंडिया महाराजा का अगला मुकाबला शनिवार को वर्ल्ड जायंट्स से हैं।
यह भी पढ़े: विराट कोहली के कोच ने लगाई भारतीय बल्लेबाज़ों की क्लास, विराट पर भी फूटा ग़ुस्सा
यह भी देखें: