भारतीय क्रिकेट टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया बड़ा जुर्माना, जानें

 
भारतीय क्रिकेट टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया बड़ा जुर्माना, जानें

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में स्लो ओवर रेट (Slow over rate) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) पर जुर्माना लगाया गया है. जिसमे इंडियन टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. बतादें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला यानी 14 मार्च को मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेजबान भारत ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.

विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम तय समय से एक ओवर पीछे रह गई और कोटे का पूरा ओवर करने के लिए ज्यादा समय लिया. इसके बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने इंडियन टीम के खिलाफ ये कार्रवाई की. ऑन फील्ड अंपायर्स अनिल चौधरी और केएन अनंतपद्मनाभन और थर्ड अंपायर वीरेंदर शर्मा ने चार्ज लगाए.

WhatsApp Group Join Now

ICC ने एक बयान में कहा, "ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक, तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर 20 फीसदी का जुर्माना लगता है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती मानते हुए सजा स्वीकार कर ली. लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी"

गौरतलब है कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच जारी T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 मार्च यानी मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: टी-20 में 3000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली, साथ ही बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड, जानें

Tags

Share this story