पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तान में होगी आखिरी जंग, दोनों के अंदर होगी ख़िताब को पाने की होड़,कौन बनेगा 'मैन ऑफ द मैच'

 
पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तान में होगी आखिरी जंग, दोनों के अंदर होगी ख़िताब को पाने की होड़,कौन बनेगा 'मैन ऑफ द मैच'

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2021) में गुरुवार को पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा.

यह मुकाबला कई मायनों में रोचक होगा क्योंकि दोनो ही टीमें पहले नम्बर पर बैठी इस्लामाबाद यूनाइटेड को एलिमिनेटर में बाहर निकालकर फाइनल में खिताब को पाने के लिये आयी है.

दोंनो टीमें है एक से बढ़कर एक

अगर बात करें फाइनल की दोनों टीमों की, तो दूसरे नंबर पर मौजूद मुल्तान सुल्तांस और तीसरे नंबर पर पेशावर जल्मी के आंकड़े बिल्कुल एक जैसे हैं.

दोनों ने 10 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है और 5 में हार मिली. हालांकि मुल्तान का नेट रन रेट थोड़ा बेहतर था.

2021 में दो बार भिड़ी है दोनो टीमें

इस बार पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तांस दो बार आमने-सामने आईं और दोनों को एक-एक मैच में जीत नसीब हुई.

WhatsApp Group Join Now

पहले 23 फरवरी को पेशावर जल्मी ने मुल्तान सुल्तांस को 6 विकेट से हराया था, उसके बाद 14 जून को दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर को 8 विकेट से हराया.

अगर बात करें पीएसएल 2018 से लेकर अब तक के आंकड़ों की तो दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने आईं जिसमें 5 बार मुल्तान जीती और 3 बार पेशावर की टीम.

ये खिलाड़ी बन सकते है खेल के बादशाह

पेशावर के धुरंधर

हजरातुल्लाह जजई

इस 23 वर्षीय अफगानी बल्लेबाज ने पिछले चार मैचों में से तीन में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है, जिसमें दोनों एलिमिनेटर मैच भी शामिल हैं.

शोएब मलिक

पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक भी इस बार लय में दिख रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में 306 रन बनाए हैं और उनसे भी फाइनल में उनकी टीम को उम्मीदें होंगी।

वहाब रियाज

जबकि दूसरी तरफ पेशावर की टीम के अनुभवी पेसर व टीम के कप्तान वहाब रियाज 11 मैचों में 18 विकेट लेकर सीजन में दूसरे नंबर पर हैं और वो शहनवाज धानी का जवाब होंगे।

मुल्तान के सुल्तान

मोहम्मद रिजवान

ओपनर मोहम्मद रिजवान ने अब तक 11 मैचों में 470 रन बनाए हैं और वो बाबर आजम के बाद सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

सोहेब मकसूद

सोहेब मकसूद ने 11 मैचों में 363 रन बनाए हैं और वो सर्वाधिक रन वालों की सूची में रिजवान के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

शहनवाज धानी

अब तक 10 मैचों में सर्वाधिक 20 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में जमकर कहर बरपाया है और वो फाइनल में मुल्तान का ट्रंप कार्ड होंगे.

ये भी पढ़ें: हैपी बर्थडे लियो मेसी: 34 वर्ष के इस सितारे के पास है रेकॉर्ड गोल्डन बूट्स, गोल्स

Tags

Share this story