क्रिकेट के इतिहास में एक भी नो बॉल न डालने वाले दिग्गज गेंदबाज़
भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व में ही क्रिकेट को लेकर लोगों में एक अलग ही तरह जुनून सवार रहता है
क्योंकि इस खेल का इतिहास करीब 143 साल पुराना है और हर समय इस खेल में पुराने रिकॉर्ड्स टूटते रहते है और नये रिकॉर्ड्स बनते हैं.
इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 5 महान गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने अपने सम्पूर्ण क्रिकेट करियर में एक भी नो बॉल की नही फेंकी हैं.
कपिल देव
1983 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव भारतीय क्रिकेट में एक खास स्थान रखते है.ये अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडरो की सूची में उच्चतम स्तर पर थे.
उन्होंने भारत की ओर से 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले लेकिन इनके करियर की सबसे खास बात यह रही हैं कि इन्होंने कभी नो बॉल नहीं डाली है.
इमरान खान
पाकिस्तान के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इमरान खान का नाम भी इस लिस्ट में है. उन्होंने अपने करियर में 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 362 और 182 विकेट चटकाए.
इमरान खान भी उन गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने करियर में कभी नो बॉल नहीं डाली.
डेनिस लिली
डेनिस लिली को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. 1984 में जब वो रिटायर हुए तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था.
अपने 13 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में लिली ने 70 टेस्ट और 63 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 355 और 103 विकेट लिए और कभी वाइड नहीं डाली.
इयान बॉथम
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है.
1980 के दौरान बॉथम गेंद और बल्ले दोनों से एक जबरदस्त मैच विनर खिलाड़ी थे. बॉथम पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने और शतक बनाने का कारनामा किया था.
उन्होंने अपने करियर में 102 टेस्ट और 116 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 383 और 145 विकेट चटकाए. इतने लंबे करियर के बावजूद बॉथम ने कभी वाइड गेंद नहीं डाली.
लांस गिब्स
वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज लांस गिब्स को टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल स्पिनर माना जाता है.ये उन चुनिंदा गेंदबाजों में से थे, जिनकी इकॉनमी रेट 2 रन प्रति ओवर से भी नीचे थी इन्होंने विंडीज के लिए 79 वनडे और 3 वनडे मैच खेले लेकिन कभी नो बॉल नहीं डाला जो वाकई में कमाल कहा जा सकता है.
यह भी पढ़े : रोहित शर्मा ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे,बनाये शानदार विश्व रिकॉर्ड