Pro Kabaddi 2022: हरियाणा स्टीलर्स की धमाकेदार परफॉरमेंस जारी,लगातार दूसरा मुकाबला जीता

 
Pro Kabaddi 2022: हरियाणा स्टीलर्स की धमाकेदार परफॉरमेंस जारी,लगातार दूसरा मुकाबला जीता

Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी लीग (PKL 9) के 12वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को लो-स्कोरिंग मुकाबले में 27-22 से हरा दिया है. हरियाणा की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है. वहीं, थलाइवाज को सीजन की पहली हार मिली है. थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था. पवन सहरावत चोट की वजह से इस मुकाबले में भी उपलब्ध नहीं थे. पवन की कमी थलाइवाज को महसूस हुई.

Pro Kabaddi के पहले हाफ में रेडर्स ने किया संघर्ष

मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और पहले 10 मिनट में कोई टीम 10 प्वाइंट नहीं बना सकी थी.स्टीलर्स और थलाइवाज, दोनों टीमों के रेडर्स लगातार संघर्ष कर रहे थे और डिफेंडर्स की बदौलत स्कोर आगे बढ़ रहा था. पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले हरियाणा के मनजीत ने एक ही रेड में दो प्वाइंट्स लेते हुए थलाइवाज को ऑल आउट के करीब पहुंचा दिया.

WhatsApp Group Join Now
Pro Kabaddi 2022: हरियाणा स्टीलर्स की धमाकेदार परफॉरमेंस जारी,लगातार दूसरा मुकाबला जीता

हरियाणा ने किया थलाइवाज को ऑल आउट

19वें मिनट में थलाइवाज को ऑल आउट करके हरियाणा ने 14-8 से बढ़त ले ली थी. अंतिम मिनट में दो प्वाइंट लेकर थलाइवाज ने हाफ तक हरियाणा की बढ़त को कम कर दिया, पहले हाफ में दोनों टीमों ने छह-छह टैकल प्वाइंट्स लिए थे.

दूसरे हाफ में डिफेंडर्स का जलवा

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने गजब का डिफेंस दिखाया. दोनों टीमों के रेडर एक-एक अंक को तरस गए. दोनों ओर के डिफेंडर्स ने लगातार प्वाइंट बनाए. हरियाणा से जयदीप और थलाइवाज से सागर राठी लगातार अपनी टीम के लिए डिफेंस में प्वाइंट ले रहे थे. मनजीत इकलौते रेडर जिन्होंने पांच या उससे अधिक रेड प्वाइंट हासिल किए. थलाइवाज के सभी रेडर्स मिलकर केवल सात रेड प्वाइंट ले सके.

Pro Kabaddi का सीधा प्रसारण कहां और कैसे देखें?

प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क करेगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर कबड्डी के सभी मैचों का आंनद ले सकते हैं.

फोन या लैपटॉप पर ऐसे देखें लाइव मैच?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स पर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट

Tags

Share this story