Pro Kabaddi 2022: यूपी योद्धाज के डिफेंस का शर्मनाक प्रदर्शन,गुजरात जांयट्स ने दर्ज की दूसरी जीत

 
Pro Kabaddi 2022: यूपी योद्धाज के डिफेंस का शर्मनाक प्रदर्शन,गुजरात जांयट्स ने दर्ज की दूसरी जीत

प्रो कब्बड्डी (Pro Kabaddi 2022) के 28वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धाज को 51-45 से हराते हुए इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के गुजरात जायंट्स की टीम 5वें स्थान पर आ गए हैं।। दूसरी तरफ यूपी योद्धाज के लिए परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने रेडिंग में जबरदस्त काम किया , लेकिन टीम के डिफेंस के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण टीम की हार हुई। इस मैच में 96 पॉइंट्स बने हैं।

https://twitter.com/ProKabaddi/status/1582749723005358080?s=20&t=x28YW-FnfwBJWwlNiiM2bg

Pro Kabaddi के पहले हाफ में रही कांटे की टक्कर

मुकाबले की शुरुआत काफी तेजी के साथ हुई और दोनों टीमों के रेडर्स ने लगातार प्वाइंट हासिल किए. यूपी ने गुजरात को एक बार ऑल आउट भी किया, लेकिन गुजरात के कप्तान चंद्रन रंजीत अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दे रहे थे. रंजीत ने 11 मिनट में ही इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 पूरा कर लिया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ProKabaddi/status/1582741350654828544?s=20&t=x28YW-FnfwBJWwlNiiM2bg

हाफ टाइम तक यूपी ने दो प्वाइंट की बढ़त ले रखी थी. यूपी की ओर से प्रदीप नरवाल ने आठ और सुरेंदर गिल ने पांच रेड प्वाइंट्स लिए थे. दोनों टीमों का डिफेंस काफी खराब रहा और उन्हें केवल दो-दो टैकल प्वाइंट्स ही मिले थे.

डिफेंस का बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन

यूपी योद्धाज के डिफेंडर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत भी खराब तरीके से की। आशु और नितेश कुमार सुपर टैकल करने में कामयाब नहीं हुए और 22वें मिनट में ही गुजरात ने यूपी योद्धाज को पहली बार ऑल-आउट कर दिया। यूपी के लिए सुरेंदर गिल और परदीप नरवाल अपनी पहली-पहली रेड में आउट हो गए। यूपी का डिफेंस परदीप नरवाल को रिवाइव ही नहीं कर पाया और यह उनके खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण रहा।

https://twitter.com/ProKabaddi/status/1582743392328462336?s=20&t=x28YW-FnfwBJWwlNiiM2bg

Pro Kabaddi के इस मैच में गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन

गुजरात जायंट्स के कप्तान ने पहले 10 मिनट में ही अपना सुपर 10 पूरा कर लिया था। यूपी ने आखिरकार 12वें मिनट में पहली बार गुजरात जायंट्स को लोना दिया। गुजरात जायंट्स भी ज्यादा पीछे नहीं रही और पहला हाफ खत्म होने से पहले वो यूपी योद्धाज को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे।

20 मिनट खत्म होने के बाद यूपी के सिर्फ तीन खिलाड़ी रह गए और सुरेंदर गिल, परदीप नरवाल दोनों ही मैट पर एविलेबल नहीं थे।गुजरात ने 27वें मिनट में दूसरी बार यूपी योद्धाज को ऑल-आउट करते हुए अपनी लीड में काफी ज्यादा इजाफा कर लिया।

ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi 2022- इन नये नियमों के साथ खेला जा रहा है प्रो कबड्डी का नया सीजन,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story