Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी के पिछले हफ्ते में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, लिए 39 टैकल प्वाइंट्स

 
Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी के पिछले हफ्ते में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, लिए 39 टैकल प्वाइंट्स

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) में पिछले हफ्ते (14 अक्टूबर - 19 अक्टूबर) कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए। हालाँकि पहले हफ्ते में जिस तरह का प्रदर्शन डिफेन्स में देखा गया था, वैसा प्रदर्शन दूसरे हफ्ते में डिफेंडर नहीं कर सके। पिछले हफ्ते सिर्फ एक डिफेंडर ही कुल मिलाकर 10 से ज्यादा टैकल पॉइंट ले सका।

Pro Kabaddi के पिछले हफ्ते में रहा इन खिलाड़ियों का दबदबा

1.सुनील कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 14 टैकल पॉइंट

Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी के पिछले हफ्ते में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, लिए 39 टैकल प्वाइंट्स

जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार ने पिछले हफ्ते शानदार प्रदर्शन किया और तीन मैचों में एक हाई 5 की मदद से 14 टैकल पॉइंट लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में लगातार तीन जीत हासिल की। सुनील कुमार ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 44-31 की जीत में 8, गुजरात जायंट्स के खिलाफ 25-18 की जीत में 2 और बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 39-24 की जीत में 4 टैकल पॉइंट लिए।

WhatsApp Group Join Now

2.अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 9 टैकल पॉइंट

Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी के पिछले हफ्ते में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, लिए 39 टैकल प्वाइंट्स

जयपुर पिंक पैंथर्स के ही लेफ्ट कॉर्नर अंकुश ने भी पिछले हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया। अंकुश ने एक हाई 5 की मदद से 9 टैकल पॉइंट हासिल किये। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ सिर्फ 1 पॉइंट लेने के बाद अंकुश ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 3 और बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 5 टैकल पॉइंट लिए।

3.सौरव गुलिया (गुजरात जायंट्स) - 9 टैकल पॉइंट

Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी के पिछले हफ्ते में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, लिए 39 टैकल प्वाइंट्स

गुजरात जायंट्स के डिफेंडर सौरव गुलिया ने पिछले हफ्ते तीन मैचों में 9 पॉइंट लेकर बढ़िया प्रदर्शन किया, जिसमें एक हाई 5 शामिल था। पुनेरी पलटन के खिलाफ गुजरात जायंट्स की 47-37 की जीत में सौरव गुलिया ने 5 टैकल पॉइंट लिए, वहीं यूपी योद्धा के खिलाफ 51-45 की जीत में सौरव ने 3 टैकल पॉइंट लिए। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ गुजरात ने 18-25 से मुकाबला गंवाया और उसमें सौरव सिर्फ एक पॉइंट ले सके।

4.सुनील (पटना पाइरेट्स) - 7 टैकल पॉइंट

Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी के पिछले हफ्ते में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, लिए 39 टैकल प्वाइंट्स

PKL 2022 में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स अभी भी पहली जीत की तलाश में है। हालाँकि पिछले हफ्ते के दो मैचों में सुनील ने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन करके प्रभावित किया और कुल 7 टैकल पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को एकतरफा मुकाबले में 54-28 से हराया, जिसमें सुनील ने तीन पॉइंट लिए थे। तमिल थलाइवाज ने रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 33-32 से हराया, जिसमें सुनील ने चार टैकल पॉइंट लिए।

ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi 2022- इन नये नियमों के साथ खेला जा रहा है प्रो कबड्डी का नया सीजन,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story