Pro Kabaddi 2022: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9 सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा सुपर 10 परदीप नरवाल ने लगाए हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 76 सुपर 10 लगाए हैं। परदीप नरवाल के अलावा PKL में 50 से ज्यादा सुपर 10 सिर्फ मनिंदर सिंह और नवीन कुमार ने लगाए हैं। इन दोनों ने इसी सीजन में यह कारनामा किया है।
इसके अलावा डिफेंस में सबसे ज्यादा 29 हाई 5 सुरजीत सिंह ने लगाए हैं। उनके अलावा फज़ल अत्राचली (26), मंजीत छिल्लर (25), गिरीश मारुती एर्नाक (24) और रविंदर पहल (23) ने सबसे ज्यादा हाई 5 लगाए हैं।
Pro Kabaddi के इतिहास में सबसे ज्यादा सुपर 10 करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
1) परदीप नरवाल (यूपी योद्धा) – 149 मुकाबलों में 76 सुपर 10
2) मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) – 119 मैचों में 62 सुपर 10
3) नवीन कुमार (दबंग दिल्ली) – 80 मैचों में 55 सुपर 10
4) पवन कुमार सेहरावत (तमिल थलाइवाज) – 105 मैचों में 49 सुपर 10
5) राहुल चौधरी (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 147 मैचों में 41 सुपर 10
6) दीपक निवास हूडा (बंगाल वॉरियर्स) – 156 मैचों में 35 सुपर 10
7) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 62 मैचों में 33 सुपर 10
8) सिद्धार्थ देसाई (तेलुगु टाइटंस) – 62 मैचों में 30 सुपर 10
9) अजय ठाकुर (किसी टीम का हिस्सा नहीं) – 120 मैचों में 29 सुपर 10
10) सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स) – 103 मैचों में 28 सुपर 10

Pro Kabaddi के इतिहास में सबसे ज्यादा हाई 5 करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
1) सुरजीत सिंह (तेलुगु टाइटंस) – 127 मैचों में 29 हाई 5
2) फज़ल अत्राचली (पुनेरी पलटन) – 142 मैचों में 26 हाई 5
3) मंजीत छिल्लर (किसी टीम का हिस्सा नहीं) – 132 मैचों में 25 हाई 5
4) गिरीश मारूती एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) – 141 मैचों में 24 हाई 5
5) रविंदर पहल (तेलुगु टाइटंस) – 124 मैचों में 23 हाई 5
6) सुरेंदर नाडा (बंगाल वॉरियर्स) – 99 मैचों में 21 हाई 5
7) नितेश कुमार (यूपी योद्धा) – 91 मैचों में 20 हाई 5
8) विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटंस) – 109 मैचों में 20 हाई 5
9) मोहित छिल्लर – 109 मैचों में 18 हाई 5
10) परवेश भैंसवाल (तेलुगु टाइटंस) – 119 मैचों में 17 हाई 5
ये भी पढ़ें: Pro Kabaddi 2022- इन नये नियमों के साथ खेला जा रहा है प्रो कबड्डी का नया सीजन,यहां जाने पूरी डिटेल