IPL: आईपीएल में अश्विन की खेल भावना पर उठे थे सवाल, अब आया है जवाब
मंगलवार को आईपीएल में केकेआर के ख़िलाफ़ मैच के दौरान एक ओवरथ्रो पर अश्विन का रन लेना विवाद खड़ा कर गया। इसके बाद केकेआर के कप्तान इऑन मॉर्गन ने इसे लेकर अश्विन को निशाने पर भी लिया था। जिस वजह से इन दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई थीं।
कई खिलाड़ियों समेत विदेशी मीडिया ने उन्हें अपने निशाने पर लिया था। अब रविचंद्रन अश्विन के द्वारा नई प्रतिक्रिया आई है।
दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है कि, ""मैंने जैसे ही देखा कि फ़ील्डर ने गेंद फेंक दी है, मैं रन लेने के लिए दौड़ पड़ा और मुझे नहीं पता था कि गेंद ऋषभ को लगी थी। अगर मैं देखता तो क्या मैं दौड़ता?- हां मैं रन लेने दौड़ता और मुझे इसकी इजाज़त भी है। मॉर्गन को लगता है कि मेरा व्यवहार खेल भावना के अनुरूप नहीं था। नहीं, ऐसा नहीं है।"
मामला क्या था?
दिल्ली की बल्लेबाज़ी के 19वें ओवर की आख़िरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंका और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई। फिर दूसरे छोर पर खड़े अश्विन ने अतिरिक्त रन लेने का प्रयास किया। इस वजह से अश्विन जब आउट होकर वापस जा रहे थे, तब भी उनकी टिम साउदी के साथ बहस भी हुई थी।
इन दोनों के बहस के बीच मॉर्गन भी बहस में कूद गए। इनके बहस को बचाव करने दिनेश कार्तिक को बीच में आना पड़ा।
इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न सहित कई खिलाड़ियों ने मॉर्गन के पक्ष में ट्वीट किया।
इस मसले पर ऑस्ट्रेलिया के मीडिया चैनल फॉक्स क्रिकेट ने भी ट्वीट किया। और फिर भारत के वीरेंद्र सहवाग भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए।
भारत के पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने लिखा, "14 जुलाई 2019 को जब अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर गेंद सीमा रेखा के पार चली गई थी, तब मॉर्गन लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ गए थे और विश्व कप ट्राफी उठाने से इनकार कर दिया। और कहा था कि न्यूज़ीलैंड जीत गया है…. है न? बड़े आए."