दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले आमने-सामने हुए Rahul Dravid और Virat kohli, देखिए वीडियो
BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly और भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli के बीच का वाद विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह वाद- विवाद कोहली के t20 वर्ल्ड कप से कप्तानी छोड़ने पर है।
इन तमाम अटकलों और विवादों के बीच टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को मुंबई से जोहान्सबर्ग उड़ान भरी और तय समय से जगह पर पहुंच गई।
BCCI ने वहां से एक वीडियो शेयर किया है कि इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी फूट वॉली खेलते दिखे, स्ट्रेच करते दिखे और रनिंग करते भी नजर आए। इसमें दो टीम बनी थी। जिसमें एक तरफ थी टेस्ट कप्तान विराट कोहली की टीम और दूसरी तरफ थी हेड कोच राहुल द्रविड़ की टीम।
विराट कोहली भी अपने खिलाड़ियों के साथ उतने ही उत्साह से खेलते नजर आते हैं। भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने इस वीडियो में भारत की ट्रेनिंग के बारे में बताया कि ये खेल और इसके साथ का हंसी-मजाक खिलाड़ियों को रिलैक्स करता है।