Rahul Dravid in Triund : सपोर्टिंग स्टाफ के साथ घूमते नजर आए टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड़, BCCI ने शेयर किया वीडियो
Rahul Dravid in Triund : इस बार भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इस विश्व कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अपने सभी पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से होना है.
भारत की लगातार हो रही जीत को देखकर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में घूमने निकल गए हैं. उनके साथ में केएल राहुल भी दिखाई दे रहे है. उनका वीडियो खुद बीसीसीआई ने ट्वीट किया हैं.
BCCI ने पोस्ट किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया हैं जिसमें भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ नजर आ रहे हैं. द्रविड़ के अलावा सहायक स्टाफ के और भी सदस्य इस दल में साथ मौजूद हैं. यह सभी त्रियुंड में ट्रेकिंग करते हुए भी दिख रहे हैं. BCCI ने जारी वीडियो को कैप्शन दिया- टीम के लिए एक छुट्टी का दिन सहयोगी स्टाफ के लिए पहाड़ियों में अच्छा दिन बिताने के समान है.
इस में दिलचस्प है कि राहुल द्रविड़ आज सुबह-सुबह ही ट्रेकिंग करते हुए त्रियुंड पहुंच गए. सभी ने वहां पर काफी समय भी बिताया और खूब एंजॉय किया.
A day off for the squad is a day well spent in the hills for the support staff 🏔️
— BCCI (@BCCI) October 25, 2023
Dharamsala done ✅
💙 Taking some positive vibes to Lucknow next #TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/g0drFKacT4
टीम के साथ जरूर आएंगे- द्रविड़
इस वीडियो में राहुल द्रविड़ कहते हैं, जब आप एक बार में ट्रेक करके आगे ऊपर चढ़ जाते हैं तो बहुत आनंद मिलता है. आपको अच्छा लगता है और खूबसूरत नजारा है. मैं अपने स्टाफ के साथ आया, काफी अच्छा रहा. विश्व कप के बीच प्लेयर्स के लिए यहाँ पर आना थोड़ा-सा जोखिम है. उम्मीद करता हूं कि जब वे किसी मैच में नहीं खेल रहे होंगे तो जरूर आएंगे. कुछ प्रकृति के बेहद करीब है, खूबसूरत है, उम्मीद करता हूं कि यह ऐसे ही रहें. हम इन्हें भावी पीढ़ी के लिए योगदान में दे सकते हैं. मैं अपने बच्चों के साथ भी ऐसी ही उम्मीद करूंगा.
KL Rahul, Rahul Dravid and coaching staff are enjoying the time in Dharmasala. pic.twitter.com/NIaSkOCOvJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2023
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
इस बार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर जीत से आगाज किया. इसके बाद अफगानिस्तान को हराया. सबसे शानदार प्रदर्शन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को अहमदाबाद में करीब सवा लाख दर्शकों के सामने हराकर सुर्खिया बटोरी. इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट तो वहीं न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर कड़ी शिकस्त दी.
केएल राहुल ने भी शेयर की तस्वीर
हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारत के कोचिंग स्टाफ को धर्मशाला में ट्रैकिंग की अनुमति दी गई थी. दूसरी ओर पहाड़ों के बीच बहते पानी में केएल राहुल और द्रविड़ नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. केएल राहुल ने इस खुशनुमा मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर शेयर की है.
nothing beats natures ice dip 🩵 pic.twitter.com/g1lMM4b553
— K L Rahul (@klrahul) October 25, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम प्रबंधक ने खिलाड़ियों को सूचित किया है कि वह ट्रैकिंग पर नहीं जा सकते. खिलाड़ी बाहर जा सकते हैं, लेकिन ट्रैकिंग नहीं कर सकते. वहीं विश्व कप सीरीज के दौरान कोई भी खिलाड़ी पैराग्लाइडिंग भी नहीं कर सकता, ऐसा करना खिलाड़ी के अनुबंध के खिलाफ भी जा सकता है.
आईसीसी टेबल पांइट में टीम इंडिया टॅाप पर
ICC की टेबल स्टेज में टीम इंडिया पहले पायदान पर बनी हुई हैं. इसमें दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका, जबकि तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड का जलवा बरकरार हैं. हालाँकि इस टेबल पांइट में उलटफेर होता रहता हैं.
यह भी पढ़ें: SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, डी कॉक ने खेली 174 रन की शानदार पारी