SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, डी कॉक ने खेली 174 रन की शानदार पारी
SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया. टीम से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वहीं बांग्लादेश से महमूदुल्लाह ने सेंचुरी लगाई. दोनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप करियर में तीसरा शतक रहा. डी कॉक ने तीनों शतक इसी वर्ल्ड कप में जमाए हैं. वहीं, महमूदुल्लाह ने इस बार पहला शतक बनाया है.
बांग्लादेश पर जीत से साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर पहुंच है. टीम ने 4 ही मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को तीसरे नंबर पर धकेल दिया. दोनों
टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका आगे हैं.
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मंगलवार को साउथ
अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन ही बना सका.
डी कॉक-मार्करम ने साझेदार कर अर्धशतक पूरे किए
पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान के बाद खेलने मैदान में उतरे कप्तान ऐडन मार्करम और डी कॉक ने शतकीय पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. 11 से लेकर 30 ओवर के बीच में बांग्लादेशी खिलाड़ी विकेट लेने में नाकाम साबित हुए. इस दौरान मार्करम-डी कॉक की साझेदारी ने 121 रन बनाए.
ICC Table Point
क्विंटन डिकॉक ने जड़ा शतक
क्विंटन डिकॉक ने विश्व कप का अपना तीसरा और वनडे करियर का 20वां शतक लगाया. उन्होंने 101 गेंद में अपना शतक पूरा किया. अब तक अपनी पारी में वह 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. डिकॉक ने पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ 100 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 109 रन बनाए थे.
मेहदी से कैच छूटा
पावरप्ले के दौरान सा. अफ्रीकी ओपनर्स दबाव में दिखाई दिए. बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज के पेस-स्पिन कॉम्बनेशन के साथ शानदार गेंदबाजी शुरुआत की. दूसरे ओवर में हसन तमीम से मेहदी हसन मिराज की गेंद पर स्लिप पर रीजा हेंड्रिक्स का कैच छूटा, हालांकि वे इसका फायदा नहीं उठा सके.
बावुमा बाहर, शाकिब की वापसी
साउथ अफ्रीका टीम के टेम्बा बावुमा आज के मुकाबले में नहीं खेलेंगे. वो पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे और बावुमा बीमार हैं. उनकी जगह ऐडन मार्करम ने टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की वापसी हुई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स.
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.
यह भी पढ़ें: IND vs ND: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में किसी ने तोड़ा रेकॉर्ड तो किसी ने बनाया इतिहास